एमएसजी अवतार माह’ की खुशी में अलग-अलग ब्लॉकों में जरुरतमंदों को दी मदद

Naamcharcha
Naamcharcha: एमएसजी अवतार माह’ की खुशी में अलग-अलग ब्लॉकों में जरुरतमंदों को दी मदद

नामचर्चाओं में साध-संगत ने गाया गुरुयश

  • कैथल के सेवादारों ने बांटे ईंट-भट्ठे पर गर्म कपड़े

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Naamcharcha: डेरा सच्चा सौदा, सरसा द्वारा चलाई गई क्लाथ बैंक मुहिम के तहत ब्लॉक कैथल के सेवादारों ने एमएसजी पावन अवतार माह की खुशी में पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए कैथल के मानस गांव स्थित बाबा राजपुरी ईंट भट्ठे पर काम करने वाले जरुरतमंद श्रमिकों के परिवारों को गर्म कपडे जूते व बच्चों को खाने की वस्तुएं वितरित की। सेवादारों ने श्रमिकों को 50 कम्बल, 50 जोड़ी जूते व छोटे बच्चों को गर्म ट्रैक सूट दिए।

गर्म वस्त्र पाकर सभी सदस्यों ने सेवादारों और पूज्य गुरु जी का शुक्राना अदा किया। इस सेवा कार्य दौरान कृष्ण इन्सां, रोशन लाल इन्सां, करनैल इन्सां , जसवन्त इन्सां, कमल इन्सां, रिसाल सिहं, चन्द्रशेखर, संजीव इन्सां, बिमला, सुनीता, रामरती इन्सां, सुमन, सीतो, कृष्णा इन्सां सहित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

पर्स लौटकर सेवादार कृष्ण इन्सां ने दिया ईमानदारी का परिचय | Naamcharcha

नगुरा (सच कहूँ/राहुल)। इस कलियुग के समय में पैसों के लिए भाई-भाई का बैरी हो चुका है, पर ईमानदार लोग आज भी राह चलते मिले रुपए वापस लौटा कर ईमानदारी का परिचय दे रहे हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला ब्लॉक नगुरा के गांव माण्डी कला के सेवादार कृष्ण इन्सां पुत्र जयसिंह को एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र नगुरा के बाहर सड़क पर एक पर्स में कुछ पैसे और जरूरी दस्तावेज मिले, जिसे उन्होंने पर्स के असली मालिक के कहने पर उन्हीं के गांव चूड़पुर के सेवादार को देने को कहा। गांव चूड़पुर के निवासी रणधीर पुत्र बदलूराम का पर्स और जरूरी दस्तावेज वापस देकर ईमानदारी का परिचय दिया।

कैलरम गांव की साध-संगत ने 20 परिवारों को राशन और कम्बल बांटे

कलायत (सच कहूँ/अशोक राणा)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए कैलरम की साध संगत द्वारा पूजनीय परमपिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार महीने की खुशी को मनाते हुए सरस्वती र्इंट भट्ठे पर काम करने वाले परिवारों को कम्बल, मूंगफली व राशन बांटा गया।

ब्लॉक प्रेमी सेवक रामफल इन्सां ने बताया कि फिजूलखर्ची करने की बजाय किसी जरुरतमन्द को खाना और सर्दी के कपड़े देने में जो खुशी मिलती है उसको बोलकर व लिखकर बयान नहीं किया जा सकता। सरस्वती र्इंट भट्ठे पर काम कर रहे 20 परिवारों को गर्म कम्बल व मूंगफली और राशन दिया गए। इस अवसर पर प्रेमी सेवक बलवीर इन्सां, 15 मैंबर सोनू इन्सां, 15 मैंबर राजा राम इन्सां, 15 मैंबर मोनू इन्सां, 15 मैंबर रामचंद्र इन्सां, 15 मैंबर बेदी इन्सां, 15
मैंबर दिल बाग इन्सां, 15 मैंबर सुभाष इंद्र इन्सां मौजूद रहे।

Yamunanagar News

ब्लाक केल के सेवादारों ने जरुरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े | Naamcharcha

यमुनानगर (सच कहूँ/लाजपतराय)। उत्तरी भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं। क्षेत्र में अनेक ऐसे लोग है जिनके पास इस कंपकपाती ठंड से बचने के लिए कोई खास प्रबंध ना होने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ऐसे जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आकर कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में यमुनानगर के ब्लाक कैल की साध-संगत ने पूजनीय परमपिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के एमएसजी पावन अवतार माह की खुशी में 51 बच्चों को गर्म कपड़े, जुराबें व 3 परिवारों को कम्बल देकर उनकी मदद की।

प्रेमी मनोज कुमार इन्सां, बलजीत इन्सां, सुरेन्द्र इन्सां, महिन्द्र इन्सां, जोगिन्द्र इन्सां, पवन कुमार, संदीप कुमार, कुलदीप, बहन रानी इन्सां, रीटा इन्सां, बाला इन्सां, मीना, निक्की, प्राचीन व पिंकी ने बताया कि पूज्य गुरु जी की प्रेरणा पर चलते हुए उन्होंने नववर्ष व पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी में जरुरतमंदों को गर्म कपड़े देकर उनकी मदद की। Naamcharcha

यह भी पढ़ें:– MSG Bhandara Month: नए साल पर बिहार की साध-संगत ने कर दिया कमाल, जानिये कैसे…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here