आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर
कैथल (सच कहूं न्यूज)। Kaithal News: दो दिन पहले गांव मानस में घर के कमरे में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाकर भ्रूण लिंग जांच करने के मामला सामने आया था। जिसको लेकर अब पूरा गांव आरोपियों के खिलाफ एकजुट हो गया है। रविवार को जहां ग्रामीणों ने गांव में आरोपियों की जांच और गिरफ्तारी को लेकर धरना दिया था तो वहीं सोमवार को सभी ग्रामीण सुबह करीब 11 बजे सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर सचिवालय में पहुंचे।
वहां पार्क से लेकर बिल्डिंग के मुख्यद्वार तक प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा जिस व्यक्ति ने आरोपी को अपने घर में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की जगह दी, वह भी इस पाप में बराबर का हिस्सेदार है। उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने डीएसपी को मांगपत्र भी सौंपा। डीएसपी वीरभान ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर | Kaithal News
गौरतलब है कि शनिवार को कैथल और कुरुक्षेत्र की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से लिंग जांच करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में गांव कैलरम निवासी आरोपी ऋषिपाल को अल्ट्रासाउंड मशीन और 30 हजार रुपए नकद के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। मामले के मुख्य आरोपी ऋषिपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस उन लोगों के बारे में भी पता लगाने का प्रयास कर रही है, जिन्होंने आरोपियों के पास आकर भ्रूण जांच करवाई।
अवैध रूप से खरीदी गई है अल्ट्रासाउंड मशीन
स्वास्थ्य विभाग की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी के पास से बरामद 2009 मॉडल की अल्ट्रासाउंड मशीन खरीदने का कोई लाइसेंस नहीं है। उसने यह मशीन वाराणसी से खरीदी थी और पोर्टेबल है। आरोपी ने यह मशीन किसी से अवैध रूप से खरीदी है, क्योंकि इस मशीन को केवल उन्हीं अस्पताल संचालकों को खरीदने की अनुमति है, जिनके पास विशेषज्ञ हों। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– पंजाब में दिव्यांग सैनिकों के लिए एक्स-ग्रेशिया वित्तीय सहायता दोगुनी