कैथल: पार्षदों ने नगर परिषद चेयरपर्सन पर लगाए घोटाले और कमीशनखोरी के आरोप

Kaithal News
Kaithal News : कैथल: पार्षदों ने नगर परिषद चेयरपर्सन पर लगाए घोटाले और कमीशनखोरी के आरोप

बोले: शहर के सभी विकास कार्यों में फर्जी बिल बनाकर की जा रही है हेराफेरी

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: कैथल शहर के कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने गुरुवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नगर पालिका के कामों में घोटाले और कमीशनखोरी के आरोप लगाए हैं। इस दौरान नगर परिषद के 10 से अधिक पार्षद मौजूद रहे। नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष व पार्षद रामनिवास मित्तल ने कहा कि चेयर पर्सन सुरभि गर्ग 2 वर्ष से अधिक समय से नगर परिषद के कार्यालय में ही नहीं बैठी। वह केवल मीटिंग के दिन ही ऑफिस में आती है। नगर परिषद के विकास के कामों में फर्जी बिलों के माध्यम से घोटाला किया जा रहा है और कमीशन खोरी का धंधा जारी है।

चेयरपर्सन पर इस तरह लगाए घोटाले के आरोप | Kaithal News

पूर्व अध्यक्ष रामनिवास मित्तल ने आरोप लगाते हुए बताया कि नगर परिषद की गाड़ियों में प्रति माह दो से तीन लाख रुपए के डीजल और पेट्रोल डलता है। जिसमें घोटाले की बू आ रही है। शहर से निकलने वाले कूड़े के वजन में हेरा फेरी करना और एक कंपनी को 22 साल का टेंडर दे देना शहर के साथ नाइंसाफी है। शहर में लगी तिरंगा लाइटों की कीमत 18 सौ रुपए प्रति एक है। जबकि बिल 6000 का बनाया गया है। 4250 गायों को जींद रोड से गौशाला पहुंचने के फर्जी बिल बनाकर लाखों रुपए की हेरा फेरी की गई है।

मॉडल टाउन में लगाए फव्वारे का फर्जी बिल बनाकर गए 2 लाख रुपए की हेरा फेरी की गई है। शहर के लगे ट्यूबवेल की बोरिंग की रिपेयर का 4 से 5 लख रुपए का फर्जी बिल बनवाया गया है। शहर में बनाया गया गीता द्वारा का बिल 40 लाख रुपए का बनाया गया है, जबकि द्वार पर 10 से 15 लाख रुपए ही खर्च हुए हैं। ऑफिस के अंदर की रिपेयर के 5‌ लाख‌ के फर्जी बिल बनाए गए हैं। जबकि रिपेयर की ही नहीं गई है। शहर के टेंडर को माइंस में देकर फिर उन्हें कैंसल करके दोबारा 40 प्रतिशत माइंस में दिया जाता है और उसमें भी कमीशन ली जाती है। ऐसे में शहर में क्या विकास होगा। शहर की नई सड़कों को तोड़कर बनाया जाता है और उनके ब्लॉक चेयरपर्सन अपने घर ले जाती है।

पार्षद महेश गोगिया ने शहर की ग्रीन बेल्ट से काटे गए पेड़ों का नगर परिषद के पास कोई हिसाब ना होने और उनको बेस कर रुपए में गोलमाल का आरोप लगाया। शहर में लगाए गए आरसीसी बैंचों का 60 लाख का फर्जी बिल बनाकर फर्जीवाड़ा किया गया है। शहर की सड़कों की रिपेयर के दौरान पेचवर्क की जिस थैली का रेट 400 रुपए है। उसका 1500 रुपए का बिल बनाकर फर्जीवाड़ा किया जाता है।

यह पार्षद रहे मौजूद | Kaithal News

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पार्षद महेश गोगिया, राजकली, दिनेश, बलजीत, शमशेर फौजी, अनिल, विजय, मोहनलाल शर्मा, पार्षद व कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा मौजूद रही।

यह भी पढ़ें:– संगरूर के शिक्षकों का मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन