विगत 12 दिनों में नगर व देहात क्षेत्र में घटित हुई चोरी की तीन वारदातें, किसी एक का भी खुलासा नही | Kairana News
- बुधवार रात्रि अज्ञात चोरों ने मोहल्ला आलखुर्द में मकान पर धावा बोलकर चुराए लाखों रुपये की कीमत के आभूषण
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: मोहल्ला आलखुर्द में अज्ञात चोरों ने मकान पर धावा बोलकर लाखों रुपये की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिये। चोरी की घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ में मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। नगर एवं क्षेत्र में एक के बाद हो रही चोरी की घटनाओं से लोगो में असुरक्षा का माहौल व्याप्त है। Kairana News
बुधवार रात्रि कस्बे के मोहल्ला आलखुर्द निकट भूरा चुंगी निवासी मुकद्दस पुत्र उम्मत अपने परिवार के लोगो के साथ में घर में सोया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मकान पर धावा बोल दिया। चोर चुपचाप घर के अंदर दाखिल हुए तथा कमरे में रखे छोटे संदूक को उठाकर छत पर ले गए। जहां पर उन्होंने संदूक को फाड़कर उसमें रखे सोने के एक जोड़ी कुंडल, एक जोड़ी टॉप्स, हसली व झुमकी आदि सामान चोरी कर लिया। घटना को अंजाम देने के पश्चात चोर संदूक को छत पर फेंककर इत्मीनान से निकल गए। Kairana News
गुरुवार सुबह घर का सामान बिखरा हुआ मिलने पर परिवार के लोगो को घटना की जानकारी हुई। मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी हासिल की। बाद में फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर चोरी की घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए। बताया गया है कि विगत दिनों मुकद्दस के पिता उम्मत की मौत हो गई थी, जिसके चलते उसकी बहनें गम में शरीक होने के लिए घर आई हुई है। उनके जेवरात छोटे संदूक में रखे हुए थे, जिन्हें अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। पीड़ित मुकद्दस ने पुलिस को तहरीर देकर घटना के शीघ्र खुलासे की मांग की है।
12 दिनों में चोरी की तीसरी बड़ी घटना, परिणाम शून्य | Kairana News
नगर एवं देहात क्षेत्र में विगत 12 दिनों के भीतर चोरी की तीन बड़ी घटनाएं घटित हो चुकी है, जिनका अभी तक राजफाश नही हो सका है। विगत 09 अगस्त को क्षेत्र के गांव झाड़खेड़ी में एडवोकेट अवधेश सैनी व फारुख अब्दुल्ला के घर से अज्ञात चोरों ने करीब अस्सी हजार रुपये की नकदी व लाखों रुपये की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। चोर अधिवक्ता की लाइसेंसी बंदूक भी चुरा ले गए थे।
इसके बाद 17 अगस्त को चोरों ने कस्बे के मोहल्ला आलखुर्द निकट भूरा चुंगी निवासी सगे भाइयों रिजवान व साजिद उर्फ सुक्का के घरों से भी करीब 1.10 लाख रुपये की नकदी व लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए थे। बुधवार रात्रि चोरों ने इसी मोहल्ले में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस के सामने एक बार फिर कड़ी चुनौती पेश की है। नगर व देहात क्षेत्र में हो रही चोरी की ताबड़तोड़ वारदातों से क्षेत्र के लोग सहमे हुए है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– नेशनल रैसलिंग मे करण ने स्वर्ण व आकाश पुनिया ने कांस्य पदक