सीसीटीवी कैमरों से युक्त हो कांवड़ सेवा शिविर: एसडीएम

Kairana News
Kairana News :

एसडीएम व कोतवाल ने शिविर संचालकों के साथ बैठक करके दिए आवश्यक दिशा-निर्देश | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: एसडीएम ने कांवड़ सेवा शिविर संचालकों के साथ में बैठक करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शिविरों में चोरी अथवा किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाओं पर निगरानी रखने लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने को कहा है। प्रशासन कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपनी तैयारियों को मुकम्मल रूप देने में जुटा है। इसी के मद्देनजर एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव ने रविवार को कोतवाली में स्थित प्रभारी निरीक्षक के कार्यालय में शिविर संचालकों के साथ में बैठक की। Kairana News

उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता में है, जिसे लेकर प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। एसडीएम ने कहा कि सेवा शिविर कांवड़ मार्ग से करीब 40-50 मीटर पीछे हटकर लगाए जाएं। प्रत्येक शिविर में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि चोरी अथवा किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाओं पर निगाह रखी जा सके। शिविर में कांवड़ियों के ठहरने, साफ-सफाई तथा भोजन आदि की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। Kairana News

उन्होंने सोमवार तक कांवड़ सेवा शिविर की अनुमति की प्रक्रिया पूर्ण कर लेने को कहा है। वहीं, बैठक में उपस्थित वार्ड संख्या-15 के सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग पर शिवभक्तों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करने की मांग की। उन्होंने पब्लिक इण्टर कॉलिज में लगने वाले सेवा शिविर के दौरान पुलिसकर्मियों की तैनाती तथा ई-रिक्शाओं का रूट निर्धारित किये जाने की भी मांग की। बैठक में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना के अलावा अभिषेक सिंघल, अश्वनी सिंघल, सागर मेंबर, संजू वर्मा, राजेश प्रधान बुच्चाखेड़ी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के मुंबई में इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी (आईएनएस) टावर्स का किया उद्घाटन