झाड़खेड़ी में पीड़ित अधिवक्ता अवधेश सैनी के आवास पर पहुंची भाजपा नेत्री मृगांका सिंह | Kairana News
- एक सप्ताह पूर्व चोरी हुए लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, हजारों रुपये की नकदी व लाइसेंसी बंदूक का नही लगा सुराग
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: भाजपा नेत्री मृगांका सिंह ने गांव झाड़खेड़ी में अधिवक्ता अवधेश सैनी के आवास पर पहुंचकर एक सप्ताह पूर्व घटित चोरी की घटना जानकारी ली। उन्होंने पुलिस को चोरी की घटना के शीघ्र खुलासे को कहा है। विगत गुरुवार को वरिष्ठ भाजपा नेत्री मृगांका सिंह क्षेत्र के गांव झाड़खेड़ी में पहुंची। जहां पर उन्होंने चोरी प्रकरण के पीड़ित अधिवक्ता अवधेश सैनी व उनके परिवार से मुलाकात की। Kairana News
भाजपा नेत्री ने अधिवक्ता के आवास पर विगत 09 अगस्त की रात्रि घटित चोरी की घटना के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। भाजपा नेत्री ने कैराना पुलिस को अधिवक्ता के आवास पर घटित चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा करने को कहा है। साथ ही, अधिवक्ता के यहां से चोरी हुए सामान की सौ फीसदी बरामदगी के भी निर्देश दिए है। विदित रहे कि विगत 09 अगस्त की रात्रि अज्ञात चोरों ने गांव झाड़खेड़ी में अधिवक्ता अवधेश सैनी के आवास पर धावा बोलते हुए लाखों रुपये की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात, हजारों रुपये की नकदी व लाइसेंसी बंदूक चोरी कर ली थी। Kairana News
चोरों ने गांव निवासी फारुख नामक व्यक्ति के यहां से भी संदूक का ताला तोड़कर हजारों रुपये की नकदी, जेवरात व कीमती सामान चुरा लिया था। मामले की सूचना पर सीओ अमरदीप मौर्य व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना ने फॉरेंसिक टीम के साथ में मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई थी। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। हालांकि चोरी की घटना को एक सप्ताह का समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक चोरों के गिरेबान तक नही पहुंच पा रहे है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– हिसार के खरड़-अलीपुर में फिर गैंगवार