Kairana। मुकीम काला गैंग के शॉर्प शूटर महताब काना (sharp shooter mahtab kana) की स्थानीय कोर्ट में पेशी कराई गई। राजस्थान की जयपुर जेल से बदमाश को बस से लाया गया था। 12 नवंबर 2014 को क्षेत्र के गांव इस्सापुर खुरगान में कॉलेज में तालिब उर्फ कल्लू पहलवान की हत्या कर दी गई थी। घटना के संबंध में मृतक तालिब के भाई फुरकान ने कुख्यात बदमाश मुकीम काला सहित उसकी गैंग के दस बदमाशों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उक्त मामला जनपद न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है। बुधवार को राजस्थान की जयपुर जेल में बंद मुकीम गैंग के शूटर बदमाश महताब काना निवासी गांव बलवा कोतवाली शामली को पुलिस पेशी पर लेकर पहुंची। Kairana
शूटर के पेशी पर लाए जाने के चलते कोर्ट परिसर में पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट हो गई। महताब काना की हत्या और एक अन्य हत्या के प्रयास के मामले में कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पेशी कराई गई। पेशी के उपरांत पुन: शूटर को जेल के लिए भेज दिया गया।
खाकी को भारी न पड़ जाए चूक | Kairana
जयपुर की जेल से वहां की पुलिस महताब काना को बंदी रक्षक गाड़ी के बजाय सवारियों में चलने वाली बस से लेकर पहुंची। रास्ते में पुलिस ने कई गाड़ियां बदली। पेशी के बाद कुछ देरी तक बस के इंतजार में पुलिस कुख्यात को लिए हुए न्यायालय परिसर द्वार के बाहर खड़ी रही। बस आई, तो उसे रूकवाकर उसमें पुलिसकर्मी कुख्यात को लेकर सवार हुए। ऐसे में सवाल यह उठ रहे हैं कि कहीं राजस्थान पुलिस को पेशी के दौरान चूक भारी न पड़ जाए, क्योंकि महताब काना गैंग के सरगना मुकीम काला का दाहिना हाथ बताया जाता है और बड़ा ही शातिर है। पूर्व में पेशी पर लाए जाने के दौरान मुकीम गैंग का एक अन्य सदस्य डॉ. इसरार निवासी खुरगान हरियाणा पुलिस की कस्टडी से कोर्ट परिसर से ही फरार हो गया था, हालांकि बाद में उसे धरदबोच लिया गया था।
Diabetes care: खतरनाक हो सकता है सुबह-सुबह बढ़ने वाला ब्लड शुगर लेवल