Kairana News: राशनकार्डों के सत्यापन में दिलचस्पी नही दिखा रहे अफसर

Kairana-News

कैराना। राशन कार्डों के सत्यापन में शिथिलता बरते जाने के कारण नगर (Kairana News) एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र उपभोक्ताओं के राशन कार्ड बनवाने के कार्य पर विराम लगा हुआ है। एसडीएम कार्यालय से दो बार रिमाइंडर जारी होने के बावजूद सम्बंधित अधिकारी राशन कार्डों के सत्यापन कार्य में दिलचस्पी नही दिखा रहे है।

आपूर्ति विभाग पात्र उपभोक्ताओं को सार्वजनिक वितरण प्रणाली  का लाभ दिलाने की कवायद में जुटा हुआ है। इसी के तहत विगत वर्ष से राशन कार्ड धारकों की पात्रता का सत्यापन कार्य चल रहा है, लेकिन सम्बंधित अधिकारियों की उदासीनता के कारण सत्यापन का कार्य अधर में लटका हुआ है।

राशन कार्डों के सत्यापन का कार्य पूर्ण न होने की वजह से पात्र उपभोक्ता सरकार द्वारा वितरित की जाने वाली खाद्य सामग्री से वंचित रह रहे है। कैराना व कांधला कस्बों के (Kairana News) अलावा दोनों ब्लॉकों का ग्रामीण क्षेत्र भी तहसील मुख्यालय पर स्थित आपूर्ति कार्यालय के दायरे में आता है। वैसे तो ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में ही सत्यापन कार्य की गति काफी धीमी है, लेकिन नगरीय क्षेत्रों में स्थिति अत्यंत दयनीय बताई गई है। नए राशन कार्ड न बन पाने की वजह से दर्जनों लोग रोजाना तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर अपनी व्यथा अधिकारियों के समक्ष बयां कर रहे है।

माह में दो बार किया गया खाद्यान्न का वितरण | Kairana News

पूर्ति विभाग द्वारा कोरोना काल से लेकर दिसंबर 2022 तक प्रत्येक माह दो बार खाद्यान्न वितरण किया गया। इनमें से एक बार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत और दूसरा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत वितरण कराया गया। लेकिन सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए अपात्रों ने भी नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण योजना का पूरा लाभ उठाया, जबकि अनेकों पात्र व्यक्ति राशन कार्ड नहीं बनने की वजह से इस योजना के लाभ से वंचित रहे। इसे देखते हुए पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्डों के सत्यापन का कार्य शुरू कराया गया। ताकि अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त करके पात्र लोगों को कार्डधारकों की सूची में शामिल किया जा सके, लेकिन कैराना के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सत्यापन कार्य पूरी तरह पिछड़ा हुआ है।

तहसील क्षेत्र में चल रहे 81251 राशन कार्ड | Kairana News

शासनादेश के अनुसार नगरीय क्षेत्र में आबादी के सापेक्ष 64.56 फीसदी तथा ग्रामीण क्षेत्र में 76.59 फीसदी लोगो के राशन कार्ड बनाए जा सकते है। कैराना तहसील क्षेत्र में वर्तमान समय में कुल 81251 राशन कार्ड चल रहे हैं। इनमें कैराना नगरीय क्षेत्र में 13587 व ग्रामीण क्षेत्र में 32486 राशन कार्ड बने हुए है, जबकि कांधला नगरीय क्षेत्र में यह आंकड़ा 6190 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 28988 है। सत्यापन के कार्य में गति मिलने पर अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त करके विभाग द्वारा पात्रों के राशन कार्ड बनाए जाएंगे।

‘राशन कार्डों के सत्यापन हेतु नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग टीमें लगाई गई है। इसके लिए उनके कार्यालय से सम्बंधित अधिकारियों को पत्र लिखा गया था। पुनः पत्र लिखकर सत्यापन कार्य को पूर्ण करने के लिए कहा जाएगा।’-शिवप्रकाश यादव, एसडीएम कैराना।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।