कैराना। बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ताओं ने डीएम जसजीत कौर के जिले में तैनाती के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वागत समारोह का आयोजन किया। एसपी अभिषेक झा भी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम में पहुंचने पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद व महासचिव आलोक चौहान समेत अधिवक्ताओं ने बुकें भेंट कर डीएम-एसपी का स्वागत किया। अधिवक्ताओं ने अपने संबोधन के दौरान दोनों अधिकारियों की कार्यशैली की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। बार महासचिव आलोक चौहान ने डीएम से युवा अधिवक्ताओं के लिए नए चेंबरों व महिला शौचालय का निर्माण कराए जाने की मांग की। वही, डीएम जसजीत कौर ने कहा कि आगामी 25 फरवरी को जिलाधिकारी के तौर जनपद में उनके तीन वर्ष पूर्ण हो जाएंगे।
उन्हें सबके बीच हमेशा बेहतर कार्य करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि न्यायालय परिसर में मूलभूत सुविधाएं दिए जाने पर विचार किया जा रहा है। पुराने भवनों का निरीक्षण कर जल्द समाधान निकाला जाएगा। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के वार्षिक कैलेंडरों का भी विमोचन किया गया। इस दौरान एसडीएम सदर विशु राजा, एसडीए कैराना शिवप्रकाश यादव के अलावा डीजीसी संजय चौहान, ब्रह्मपाल सिंह चौहान, खड़क सिंह चौहान, नसीम अहमद, अशोक कुमार, सालिम अली, मुस्तफा अली, नीरज चौहान, शगुन मित्तल, मेहरबान चौहान, कय्यूम चौधरी, अनीस चौधरी समेत अनेकों अधिवक्तागण मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।