कैराना नगरपालिका चेयरमैन पर तानाशाही व पक्षपात के आरोप

Kairana News
Kairana News: कैराना नगरपालिका चेयरमैन पर तानाशाही व पक्षपात के आरोप

उत्तर-प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के शाखा अध्यक्ष के नेतृत्व में सफाईकर्मियों ने नपा अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा

  • कार्यालय से सम्बद्ध स्थाई सफाई कर्मचारियों को उनके मूल पद सफाई कार्य पर वापिस भेजने की मांग

कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Kairana News: उत्तर-प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने कैराना नगरपालिका परिषद के चेयरमैन शमशाद अहमद अंसारी पर तानाशाही व पक्षपात के आरोप लगाए है। उन्होंने नपा कार्यालय से सम्बद्ध किये गए 12 कर्मचारियों को उनके मूल पद सफाई कार्य पर वापिस भेजने की मांग करते हुए ज्ञापन-पत्र भी सौंपा है। साथ ही, एक सप्ताह के भीतर मांगे पूरी न होने पर कार्य बहिष्कार करके धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। Kairana News

मंगलवार को उत्तर-प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के दर्जनों कार्यकर्ता शाखा अध्यक्ष दीपक कुमार पाहिवाल के नेतृत्व में नपा कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रदर्शन करते हुए नपा अध्यक्ष/अधिशासी अधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन-पत्र डाक बाबू को सौंपा। बताया कि 12 स्थाई सफाई कर्मचारी नपा कार्यालय से सम्बद्ध है, जिनसे विभिन्न विभागों में कार्य लिया जा रहा है। उक्त कर्मचारियों से सफाई कार्य न कराकर कार्यालय सम्बन्धी काम कराए जाने से सफाईकर्मियों में रोष व्याप्त है। जबकि कार्यालय से सम्बद्ध ये कर्मचारी सफाई कार्य के मूल पद पर भर्ती हुए है। Kairana News

पत्र में इन सभी कर्मचारियों को इनके मूल पद सफाई कार्य पर वापिस भेजने की मांग की गई है। साथ ही, एक सप्ताह के भीतर मांग पूरी न होने पर कार्य बहिष्कार करके धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है। पत्र पर विनोद, राजकपूर, सीताराम, पूरणचंद, महेंद्र, राजीव, सावन, निर्दोष, शिवम, मोनू, अमरनाथ, मुकेश, चमन, विशाल, त्रिलोक, विकास, ऋतिक, सुनीता, कुलदीप आदि सफाई कर्मचारियों के हस्ताक्षर अंकित है।

पालिकाध्यक्ष पर लगाए भेदभाव के गम्भीर आरोप | Kairana News

पालिका कार्यालय पर ज्ञापन देने पहुंचे उत्तर-प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के शाखा अध्यक्ष दीपक पाहिवाल ने नगरपालिका चेयरमैन पर भेदभाव के गम्भीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि चेयरमैन केवल अपने समाज के लोगो को बढ़ावा दे रहे है। जब वह सफाई कर्मचारियों की समस्या लेकर उनके पास जाते है तो नपा अध्यक्ष कोई तरजीह नही देते। बल्कि उन्हें किसी भी सफाईकर्मी की समस्या उनके पास न लेकर आने की बात कहते है।

आरोप है कि चेयरमैन आउटसोर्सिंग से भर्ती हुए करीब 50-60 सफाईकर्मचारियों को हटाकर अपने समाज के लोगो को रखना चाह रहे है। सफाईकर्मियों के नेता ने नपा चेयरमैन पर फर्जीवाड़ा करके चार दर्जन से अधिक अपने नजदीकी लोगो को नगरपालिका से तनख्वाह दिलाए जाने का भी आरोप मढ़ा है। वहीं, नपा चेयरमैन शमशाद अहमद अंसारी का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है। वह निष्पक्षता के साथ में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन कर रहे है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Panchayat Chunav: पंजाब में पंचायती चुनाव को लेकर अलर्ट रहा पुलिस प्रशासन