कैराना। लोकसभा निर्वाचन-2024 के पहले चरण के लिए कैराना क्षेत्र में शुक्रवार को हो रहा मतदान सुबह के बाद एक बार फिर धीमा पड़ा है। कैराना विधानसभा क्षेत्र में प्रातः 11 बजे तक कुल 22.05 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था। इसके बाद दो घंटे की अवधि के दौरान मतदान प्रतिशत में करीब 11 फीसदी की वृद्धि हुई। जोकि पिछले दो घंटे की अपेक्षाकृत थोड़ा कम रहा। कुल मिलाकर दोपहर एक बजे तक कैराना विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 33.23 तक पहुंच गया।
वहीं, सुरक्षा के दृष्टिगत सहारनपुर मंडलायुक्त डा. हृषिकेश भास्कर यशोद व डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कैराना पहुंचकर चुनावी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कस्बे के पब्लिक इण्टर कॉलिज में बनाए गए मतदान केंद्र पर निरीक्षण करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उधर, उपजिला निर्वाचन अधिकारी कैराना स्वप्निल कुमार यादव ने बताया कि मतदान प्रतिशत में हलकी-सी कमी आई है। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे तक कैराना विधानसभा क्षेत्र में कुल 33.23 फीसदी मतदान हो चुका है।