Kairana। विगत मंगलवार को यमुना खादर क्षेत्र के बसेड़ा में पकड़े गए अवैध रेत खनन के प्रकरण में निर्देशों की अवहेलना में दोषी पाए जाने पर एसपी ने कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य तथा दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। एसपी की कार्यवाही से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।
विगत मंगलवार की रात्रि अवैध रेत खनन की सूचना पर एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव व सीओ अमरदीप मौर्य ने भारी पुलिस बल के साथ में यमुना खादर क्षेत्र के बसेड़ा में छापेमार कार्यवाही की थी। गुरुवार को मामले में एसडीएम ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य के खिलाफ एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह को रिपोर्ट भेजी थी। एसडीएम की रिपोर्ट में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा निर्देशों की अवहेलना किये जाने की बात कहकर कार्यवाही की संस्तुति की गई थी।
इसके अलावा सीओ ने भी अवैध रेत खनन के मामले कोतवाली पर तैनात दो सिपाहियों के खिलाफ एसपी को जांच रिपोर्ट प्रेषित की थी। इस पूरे मामले पर एसपी अभिषेक झा ने कड़ा संज्ञान लिया है। गुरुवार को ही एसपी ने कार्रवाई करते हुए कैराना कोतवाल विपिन कुमार मौर्य तथा सिपाही अजय व मुकेश को निलंबित कर दिया है। अवैध रेत खनन के मामले में सीओ कैराना भी एसपी की जांच के घेरे में बताए जा रहे है। वहीं, अवैध खनन करने वाले माफिया के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
World Wrestling Championship 2023: अंतिम पंघाल को कांस्य पदक के साथ मिला 2024 ओलंपिक का कोटा