कैराना। गांव मलकपुर के जंगल में कैराना पुलिस की गौ-तस्करों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक गौ-तस्कर पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो अन्य साथी फरार होने में कामयाब हो गए। पकड़े गए गौ-तस्कर के कब्जे से गांव मलकपुर से चोरी किया गया गोवंश, एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस व पशुवध के उपकरण बरामद हुए है।
मंगलवार देर रात्रि आनंद सैनी निवासी ग्राम मलकपुर ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को अपने घेर से गाय चोरी होने की लिखित सूचना दी। पुलिस ने मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी। एसपी शामली रामसेवक गौतम ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस रात्रि में ही चोरों की तलाश में जुट गई। इसी दौरान पुलिस टीम को मलकपुर के जंगल में कुछ लोग चोरी की गई गाय का वध करते हुए दिखाई दिये। ललकारने पर आरोपियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की, जिसमें पुलिस की एक गोली गौ-तस्कर के पैर में जा लगी।
गोली लगने से गौ-तस्कर घायल होकर वहीं गिर गया, जबकि उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल गौ-तस्कर को उपचार हेतु कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम व पता जीशान निवासी ग्राम इस्सापुर खुरगान बताया, जबकि अपने फरार साथियों के नाम मनशाद उर्फ सोना व चीड़ा निवासीगण ग्राम सुजडू थाना खालापार जनपद मुजफ्फरनगर बताए। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई गाय, एक अवैध तमंचा, 02 जिंदा कारतूस व पशु वध के उपकरण बरामद हुए। बाद में पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को चालान करके कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध कोतवाली कैराना पर पूर्व में भी गौ-तस्करी व अन्य आपराधिक मुकदमें पंजीकृत है।