कैमिलेरी बने फरारी के सीईओ तथा एल्कन अध्यक्ष

Kaimaleri became farari"s ceo and alkone president

कंपनी ने शनिवार को इस बात की घोषणा की

मिलान (एजेंसी।

लक्जरी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली इटली की फरारी कंपनी ने गंभीर रूप से बीमार मौजूदा मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सर्गियाे मार्चिओने की जगह बोर्ड के सदस्य लुईस कैमिलेरी को नया सीईओ नियुक्त किया है। कंपनी ने शनिवार को इस बात की घोषणा की। मार्चिअोने की तबीयत बिगड़ने के बाद कंपनी ने बोर्ड के सदस्यों की आपातकालीन बैठक बुलाई। इस बैठक में जॉन एल्कन को कंपनी का अध्यक्ष तथा कैमिलेरी को कंपनी का सीईओ नियुक्त किया गया। फरारी कंपनी आने वाले दिनों में कंपनी के हिस्सेदारों की बैठक बुलाएगी जिसमें श्री एल्कन तथा श्री कैमिलेरी की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की जाएगी।उल्लेखनीय है कि श्री मार्चिओन फरारी कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ दोनों थे और उनका कार्यकाल वर्ष 2021 तक था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।