हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव मक्कासर में गांव के युवाओं द्वारा रविवार को प्रथम कब्बड्डी टूनामेंट (Kabaddi tournament) का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता के उद्धाटन मैच के मुख्य अतिथि जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, सरपंच बलदेव सिंह, गुरदीप मैम्बर, मनोज भाम्भू, उधम सिंह, सुखचैन सिधु, उमेश सैन, रोहिताश मेहन, एमपी सियाग थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील वर्मा ने की। प्रतियोगिता का शुभारम्भ खिलाड़ियों का परिचय लेकर की गई। Hanumangarh News
आयोजन समिति सदस्य सुनील मक्कासर ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में निकट के 20 गांवों के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में विजेता टीम को 5100 रूपये नगद व ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 2100 रूपये नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा। प्रथम मैच मक्कासर बनाम 2 केएनजे के मध्य खेला गया जिसमें खिलाड़ियों ने पूरे जोश के साथ अपना दम दिखाया। प्रथम मैच में 2 केएनजे टीम विजेता रही। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– युद्ध विश्व के लिए दुर्भाग्य, परिणाम हो सकते हैं विनाशकारी