Global indian Pravasi Kabaddi league 2025 Schedule: गुरुग्राम। गुरुग्राम में 18 अप्रैल से शुरू हो रही ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (जीआईपीकेएल) ने अपनी आगामी लीग के कार्यक्रम की पूरी डिटेल्स जारी कर दी है, जिसकी शुरुआत पुरुष मुकाबलों के साथ की जाएगी। जीआईपीकेएल में दिन का पहला मुकाबला तमिल लॉयन्स और पंजाबी टाइगर्स, दूसरा मुकाबला हरियाणवी शार्क्स और तेलुगु पैंथर्स और तीसरा मुकाबला मराठी वल्चर और भोजपुरी लेपर्ड्स के बीच खेला जाना तय है। Global Pravasi Kabaddi League
वहीं महिला मुकाबलों की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी, जहां दिन की पहली भिड़ंत मराठी फाल्कन्स और तेलुगु चीतास के बीच देखने को मिलेगी, जबकि अन्य मुकाबले पंजाबी टाइग्रे्स बनाम भोजपुरी लेपर्ड्स और हरियाणवी ईगल्स बनाम तमिल लायनेस के बीच खेले जाएंगे। दर्शक इन मुकाबलों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स 3 पर शाम 6 बजे से ले सकेंगे। लीग स्टेज 27 अप्रैल तक चलेगी, जिसके बाद नॉकआउट राउंड शुरू होगा। पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल 28 अप्रैल तो महिला वर्ग के सेमीफाइनल 29 अप्रैल को खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का समापन 30 अप्रैल को पुरुषों और महिलाओं दोनों के फाइनल के साथ होगा।
टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा करते हुए होलिस्टिक इंटरनेशनल प्रवासी स्पोर्ट्स एसोसिएशन (हिप्सा) की अध्यक्ष कांति डी. सुरेश ने कहा कि “पुरुष और महिला दोनों ही टीमों के समायोजन वाले इस टूर्नामेंट का शेड्यूल तैयार करना एक अलग ही भावना है। यह मंच लैंगिक समानता सुनिश्चित करता है। एक खेल प्रतिनिधि और महिला होने के नाते यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।
यह एक शानदार शुरुआत है और मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारी यह यात्रा बहुत दूर तक जाने वाली है।” जिस तरह से जीआईपीकेएल के मंच को सजाया गया है निश्चित तौर पर यह लीग कबड्डी के क्षेत्र में सर्वोच्चता का प्रतीक होगी। इसका प्रारूप इस तरह से तैयार किया गया है, जिसमें पुरुषों और महिलाओं की अलग-अलग टीमें विजेता बनेंगी, लेकिन केवल एक ही टीम को यह भव्य चैंपियनशिप ट्रॉफी उठाने का गौरव प्राप्त होगा। जीआईपीकेएल के पहले सीजन में कुल 6 पुरुष और 6 महिला टीमें भाग लेंगी, जिसका सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इन टीमों के नाम क्षेत्रीय पहचान को दर्शाने के लिहाज से किया गया है। Global Pravasi Kabaddi League
महिला टीमें और उनके कप्तान
हरियाणवी ईगल्स: पुष्पा राणा
भोजपुरी लेपर्ड्स: मीना काद्यान
मराठी फाल्कन्स: तनु शर्मा
पंजाबी टाइग्रेस: मीरा
तेलुगु चीता: जूली भाटी
तमिल लायनेस: सुमन
पुरुष टीमें और उनके कप्तान
भोजपुरी लेपर्ड्स: शिव प्रसाद
हरियाणवी शार्क्स: विकास दहिया
मराठी वल्चर्स: कपिल नरवाल
पंजाबी टाइगर्स: साविन नरवाल
तमिल लायंस: सुनील नरवाल
तेलुगु पैंथर्स: संदीप कंडोला
हिप्सा हमेशा से ही कबड्डी को वैश्विक विकास को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास करती आई है। मार्च 2024 में हिप्सा ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की उपस्थिति में हरियाणा के ताऊ देवीलाल स्टेडियम, पंचकूला में एक आयोजन कर कबड्डी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल करवाया था। Global Pravasi Kabaddi League
रोमांचक होगी श्रेयर अय्यर और संजू सैमसन की जंग