कब्बडी! चांदपुरा में 2 दिवसीय कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन

Jakhal
Jakhal कब्बडी! चांदपुरा में 2 दिवसीय कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन

जाखल (तरसेम सिंह)। खंड के गांव चांदपुरा में डॉ भीम राव अंबेडकर युवा स्पोर्ट्स क्लब की ओर से 2 दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट करवाया गया। मुख्यातिथि के तौर पर समाजसेवी एवं सरपंच अमरीक ग्रेवाल ने शामिल होकर रीबन काटते हुए टूर्नामेंट की शुरुआत करवाई गई। जिसकी अध्यक्षता क्लब प्रधान सत्तू हरिका, काला ग्रेवाल, सुखवीर सरायों, लखा टिवाना, हैप्पी सिंह धानियां, मनदीप पुनिया ने की। मुख्य अतिथि सरपंच अमरीक सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय करने से पूर्व कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। और उन्होंने क्लब के युवाओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा किस तरह के खेल प्रतियोगिता इत्यादि समय-समय पर करवाते रहना चाहिए इससे जो आने वाली युवा पीढ़ी है नशों से रहित रहते हुए अपने भविष्य को उज्जवल बना सकेगी।

Jakhal
Jakhal

वही कबड्डी टूर्नामेंट को देखने के लिए दर्शकों की भी भारी भीड़ जमा रही और दर्शकों ने तालियां बजाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। टूर्नामेंट के पहले दिन 65 किलो भार वर्ग में 22 टीमों ने भाग लिया जबकि 75 किलो भार वर्ग में हरियाणा व पंजाब क्षेत्र से दर्जनों टीमों ने भाग लिया। 65 किलो भार वर्ग के सेमीफाइनल में सिधानी, कालवन, जग्गी चांदपुरा, लाडी चांदपुरा टीम पहुंची। टूर्नामेंट में कमेंट्री की भूमिका सतनाम भूदड़, कृष्ण चोटियां, कुलवीर समांऊ ने निभाते हुए खिलाड़ियों और दर्शकों का शेयरों शायरी से भी हौंसला बढ़ाया। क्लब प्रधान ने बताया कि फाइनल के मुकाबले अभी करवाए जाएंगे। वहीं दूसरे दिन अन्य भार वर्ग में मुकाबले करवाए जाएंगे इसके अलावा ओपन मुकाबले भी होंगे। क्लब प्रधान ने कहा की प्रथम व द्वितीय रही टीमों को नगद राशि के अलावा ट्रॉफी से भी सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र से सैकड़ों गणमान्य लोगों के अलावा सरपंच, पंच, नंबरदार, व समाजसेवी लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here