खिलाड़ियों के जुनून से खेलों में हरियाणा की विश्व भर में पहचान : कोच अखिल
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। कहते हैं कि कोई भी मुश्कित थका नहीं सकती, रास्ते की रूकावटें गिरा नहीं सकती तथा जुनून है जीतने का तो हार भी हरा नहीं सकती। इसी कथन को चरितार्थ कर दिखाया है भिवानी (Bhiwani News) जिले के कस्बा लोहारू के गांव ढ़ाणी ढ़ोला की ज्योति ने, जिन्होंने हाथ में चोट लगने के बावजूद भी 28 मई से 2 जून तक उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में सिल्वर पदक हासिल किया। ज्योति के साहस, जुनून व उपलब्धि पर खेल प्रेमियों में उत्साह है।
यह भी पढ़ें:– Wrestlers Protests: पहलवानों के समर्थन में कुरुक्षेत्र महापंचायत में बड़ा फैसला
प्रतियोगिता में देश भर के 104 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। (Bhiwani News) प्रतियोगिता की सेमीफाइनल में ज्योति को बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी तथा फाइनल मुकाबला खेलते हुए सिल्वर पदक हासिल किया। मुक्केबाज ज्योति भिवानी निवासी अखिल फिटनेस बॉक्सिंग क्लब के निदेशक एवं कोच अखिल कुमार की देखरेख में मुक्केबाजी का अभ्यास करती है।
ज्योति का लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश को स्वर्ण पदक दिलाना
ज्योति की उपलब्धि पर कोच अखिल कुमार ने कहा कि (Bhiwani News) ज्योति ने बड़े ही साहस का परिचय देते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। ज्योति ने कहा कि उनका लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश को स्वर्ण पदक दिलाना है, जिसके लिए वे पूरी मेहनत करेंगी। पदक विजेता खिलाड़ी को डीएन यादव, राजेश टोकस, अशोक पंवार, एनके भट्ट, एनके जोशी, ब्रह्म यादव, जगमहेंद्र शर्मा, एडवोकेट जितेंद्र मित्तल, निखिल, एडवोकेट दीपक स्वामी, नवनीत, हेमंत गोदारा सहित अनेक खेलप्रेमियों ने बधाई दी।