करोड़ों खर्च के बावजूद भी झूठी रिपोर्ट, मिले केवल ‘सूत्र’| Justice Ranjit Singh blamed on Sukhbir Badal
अकालियों को बहस के लिए मिले केवल 14 मिनट| Justice Ranjit Singh blamed on Sukhbir Badal
चंडीगढ़ (अश्वनी चावला)। जस्टिस रणजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट पर (Justice Ranjit Singh blamed on Sukhbir Badal) बहस के लिए अकालियों को केवल 14 मिनट मिले। समय कम मिलने से नाराज अकाली दल के विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया। सदन की कार्रवाई का वाक आउट करते हुए बाहर आकर अपना अलग से मॉक सेशन शुरू कर दिया। जहां कई प्रस्ताव पास करते हुए जस्टिस रणजीत सिंह व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई। इस दौरान सैशन में विधायक लखबीर सिंह लोधीनंगल को स्पीकर बनाया गया, जबकि बिक्रम मजीठिया व परमिन्दर ढींडसा से लेकर सुखबीर बादल ने जस्टिस रणजीत सिंह की रिपोर्ट पर बात रखी। उन्होंने इस रिपोर्ट को नकार दिया और झूठी रिपोर्ट को तैयार करने वाले जस्टिस रणजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने तक की मांग कर दी।
राजनीतिक बदलाखोरी को लेकर बनाई कहानी| Justice Ranjit Singh blamed on Sukhbir Badal
मॉक सैशन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि विधान सभा में पेश की गई जस्टिस रणजीत सिंह की रिपोर्ट सिखों के साथ धोखा है, क्योंकि इस रिपोर्ट में तो केवल राजनैतिक बदलाखोरी को लेकर ही झूठी कहानी बनाई गई है। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट को हर किसी ने पढ़ा है, कोई भी एक जगह बता दी जाए जहां यह कहा हो कि यह सबूत है। इस रिपोर्ट में यही कहा गया है कि उन्होंने सुना है या फिर उन्हें किसी ने कहा है। इस रिपोर्ट में किसी के नाम का भी जिक्र नहीं है। इस रिपोर्ट में हिम्मत सिंह व एक अन्य गवाह का जिक्र है। इन दोनों गवाह ने रणजीत सिंह की रिपोर्ट की धज्जियां उड़ाते हुए बयानों को ही झूठ करार दे दिया है।
जस्टिस को रिपोर्ट तैयार करने का पता ही नहीं| Justice Ranjit Singh blamed on Sukhbir Badal
सुखबीर बादल ने कहा कि रणजीत सिंह को अपनी ही रिपोर्ट पर विश्वास नहीं है तभी ही सरकार ने इस रिपोर्ट को सीबीआई को भेजते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जस्टिस रणजीत सिंह ने डेढ़ साल में करोड़ों रुपए खर्च कर केवल यह बताया कि सूत्रों के द्वारा यह पता चला या फिर वहां यह बातचीत चल रही थी। इस रणजीत सिंह को जस्टिस किसने बना दिया था, जिसे यह भी नहीं पता कि रिपोर्ट कैसे तैयार की जाए।
रिपोर्ट पर खर्च पैसे को ब्याज सहित वसूला जाए| Justice Ranjit Singh blamed on Sukhbir Badal
सुखबीर बादल ने कहा इस रिपोर्ट में शिरोमणी अकाली दल के खिलाफ कुछ भी सबूत पेश नहीं किए हैं तो कैसे हवा में ही दोषी बनाया जा रहा है। सुखबीर बादल ने कहा कि यह रिपोर्ट सुखजिन्दर रंधावा के घर में बैठकर तैयार की गई है और जस्टिस रणजीत सिंह ने साइन किए हैं। उन्होंने कहा कि जस्टिस रणजीत सिंह ने कुछ नहीं किया है और उस पर खर्च किया गया पाई पाई खजाने में ब्याज सहित जमा करवाने के साथ ही रणजीत सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
मॉक सैशन खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास| Justice Ranjit Singh blamed on Sukhbir Badal
विधानसभा की गैलरी में शिरोमणी अकाली दल के मॉक सैशन को लेकर ब्रह्म्म मोहिन्द्रा ने सदन में निंदा प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि शिरोमणी अकाली दल के विधायकों द्वारा सदन के बराबर विधानसभा की इमारत में सदन चलाना गलत है और मर्यादा का उल्लंघन किया जा रहा है। ब्रह्म्म मोहिन्द्रा ने इस मॉक सैशन के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश करते हुए पास करवाया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें