पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस ने किया खरखौदा न्यायालय का दौरा

Kharkhoda News
Kharkhoda News: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस ने किया खरखौदा न्यायालय का दौरा

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस महावीर सिंह सिंधु ने खरखौदा न्यायालय का निरीक्षण किया। न्यायालय में लंबित मामलों की जानकारी ली और न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।मालखाने का निरीक्षण किया और वर्किंग में न लाने के कारणों की जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। Kharkhoda News

न्यायालय परिसर में पहुंचने पर जस्टिस का बार एसोसिएशन के प्रधान आशुतोष सरोहा व अन्य पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान बार एसोसिएशन की ओर से न्यायालय परिसर में वकीलों के चैंबरों के विस्तार , चैंबर को न्यायालय कांप्लेक्स के गेट से सीधा जोड़ने की मांग की। जिससे वकीलों को धूप और वर्षा में बिल्डिंग के बाहरी छोर से न घूमना पड़े। इस पर जस्टिस सिंधु ने बार एसोसिएशन से लिखित में प्रस्ताव देने को कहा और आश्वासन दिया कि सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस पर कार्रवाई की जाएगी।

सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया और कहा कि इसके बारे में की चंडीगढ़ आकर मिले सभी समस्याओं का समाधान जरूर किया जाएगा। इस अवसर पर मंच का संचालन संदीप दहिया ने किया। इस मौके पर साहिल गणोत्र, मोहित दहिया, सुंदरलाल पाराशर, मोहित कौशिक, सत्यजीत दहिया, सुधीर गुलिया, अजय वशिष्ट, सोहनलाल, मोहन कुमार, अमित दहिया, मोहित कौशिक, जितेंद्र दहिया, सीमा, ज्योति, सौरव दहिया, अकुल गहलावत आदि वकील मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– शिरोमणि शहीद उधम सिंह के नाम पर बनेगा जलालाबाद बाईपास