IND vs BAN: भारतीय टीमा को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के आॅलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Injury) गेंदबाजी करते वक्त चोटिल हो गए है। जिस वजह से उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। आपको बता दें कि भारत-बांग्लादेश का मैच चल रहा है। बांग्लादेश बल्लेबाजी कर रही है। उसी दौरान हार्दिक पांड्या नौवां ओवर करने आए लेकिन वह इस आवर की महज 3 गेंद ही डाल पाये। इसके बाद भारतीय आॅलराउंडर को मैदान छोड़कर जाना पड़ा है। विराट ने हार्दिक पांड्या का ओवर पूरा किया। उधर, भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है। भारतीय आॅलराउंडर हार्दिक पांड्या को चोट के बाद हॉस्पिटल भेजा गया है।
…तो भारत को विश्व चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता! संयोग के भारी संकेत!!
नई दिल्ली। दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम को इस बार वर्ल्ड कप जीत सकती है। ऐसे 5 संयोग को जानें जो भारत को वर्ल्ड कप जिताने की तरफ इशारा कर रहे हैं, जिनको पढ़कर आपको भी लग सकता है कि भारतीय टीम इस बार भी वर्ल्ड कप चैंपियन बन सकती है।
बता दें कि इस बार वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना 100 प्रतिशत प्रदर्शन दे रही है। इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए इस बार के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैंपियन का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस बार के वर्ल्ड कप में 1983 वर्ल्ड कप जैसे संयोग भी देखने को मिल रहे हैं, जिसे देखते हुए लगता है कि टीम इंडिया इस बार भी वर्ल्ड कप पर कब्जा कर सकती है।
क्या-क्या हैं वो संयोग, जानें एक नजर में:-
1. आपको याद ही होगा कि इस बार का वर्ल्ड कप का भारत का पहला मैच आॅस्ट्रेलिया के साथ था, जिसमें खराब प्रदर्शन के दम पर भारत के दोनों बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए थे। हालांकि, भारत ने उसके बाद के दोनों मैचों पर जीत दर्ज की। आपको 1983 का वर्ल्ड कप याद ही होगा जिसके पहले मैच में भी ऐसा ही हुआ था। उस समय भी भारत के दोनों ओपनर बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए थे, जोकि जिम्बॉब्वे के खिलाफ था और उसके बाद भारत ने अपने अगले दोनों ही मैचों पर जीत दर्ज की थी।
2. वैसे देखा जाए तो हर वर्ल्ड कप में आॅस्ट्रेलिया को ही जीत का प्रबल दावेदार मान लिया जाता है। जिसे देखते हुए वर्ल्ड कप में आॅस्ट्रेलिया को हराने वाली टीम को भी जीत का प्रबल दावेदार मान लिया जाता है। उसी लिहाज से देखा जाए तो 1983 एवं 2011 में भारत ने आॅस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप में हराया था और उन दोनों ही वर्ल्ड कप जीते थे। उसी हिसाब को देखते हुए इस बार भी भारत ने आॅस्ट्रेलिया को पहले ही मैच में मात दी थी और इसी संयोग को देखते हुए भारत का वर्ल्ड कप चैंपियन बनने का दावेदार माना जा रहा है।
3. तीसरे संयोग की बात करें तो पिछले 2 वनडे वर्ल्ड कप में विजयी टीम वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले आईसीसी की नंबर-1 टीम बनी थी, 2015 में आॅस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप जीता था और वर्ल्ड कप टूनार्मेंट शुरू होने से ठीक पहले आॅस्ट्रेलिया नंबर-1 वनडे टीम बनी थी। यही 2019 में भी हुआ था। 2019 वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले इंग्लैंड की टीम नंबर-1 टीम बनी थी और उस वर्ल्ड कप इंग्लैंड चैंपियन बना था। इसी संयोग को देख लिया जाए तो इस बार वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया वनडे फॉर्मेट की नंबर-1 टीम बनी है जिसे देखते हुए भारत को इस बार वर्ल्ड कप चैंपियन बनने का प्रबल दावेदान माना जा रहा है।
4. वनडे वर्ल्ड कप 2011 की बात करें तो भारत ऐसी पहली टीम बनी थी, जो अपने ही मैदान पर वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। उसके बाद दो वर्ल्ड कप में क्रमश: आॅस्ट्रेलिया और इंग्लैंड भी 2015 और 2019 में अपने ही घर में वर्ल्ड चैंपियन बनी। समय इसी ट्रेंड को फोलो करे तो भी इस बार का वर्ल्ड कप भारत की सरजमीं पर हो रहा है, इसी लिहाज से टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनने की दावेदार मानी जा रही है।
5. अब बात आती वर्ल्ड कप 1983 की, जिसमें भारतीय टीम जिम्बॉब्वे के सामने थी, तब भारत के सिर्फ 17 रनों पर ही 5 विकेट गिर गए थे और उस समय कपिल देव फील्डिंग करके नहाने चले गए थे, क्योंकि उम्मीद नहीं कर रहे थे कि उनकी बल्लेबाजी इतनी जल्दी आ जाएगी। जल्दी ही नहाकर वो मैदान पर गए और उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 175 रनों की शानदार पारी खेली और मैच भारत की झोली में डाल दिया। आपने देखा होगा कि इस बार के वर्ल्ड कप में भी कुछ ऐसा ही हुआ। इस बार के वर्ल्ड कप में भी आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही मैच में भारत के सिर्फ 2 रनों पर ही 3 विकेट गिर गए थे और उस वक्त केएल राहुल 50 ओवर की कीपिंग करने के बाद ड्रैसिंग रूम में नहाने चले गए थे, लेकिन भारत की स्थिति को देखते हुए उन्हें कुछ ही समय बाद मैदान पर आना पड़ा। उसके बाद का नजारा तो आपको पता ही होगा कि उन्होंने टीम इंडिया को उस मैच में जीत दिला दी थी। यही संयोग भी देखा जाए तो भी इस बार के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बन सकती है।