Trending News: हमारी तरह धरती भी लेती हैं ‘सांस’, देखें इस अद्भुत वीडियों को, जिसे देखकर चकित और भयभीत है लोग…

Trending News
Trending News: हमारी तरह धरती भी लेती हैं ‘सांस’, देखें इस अद्भुत वीडियों को, जिसे देखकर चकित और भयभीत है लोग...

Trending News: जिस धरती पर हमने जन्म लिया हैं, वो हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, और यहीं वजह हैं कि हम भारतीय धरती को अपनी मां का दर्जा देते हैं, इसे किसी जीवित तत्व की तरह ही मानते हैं, लेकिन वो बात अगल हैं कि धऱती सांस नहीं ले पाती, जो हमें जिंदा होने का प्रमाण दे। वैसे एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हैं, जो कुछ अलग ही संकेत देते हैं। यह वीडियों न आपको आश्चर्यचकित कर देगा बल्कि कुछ हद तक आपको डरा भी देगी।

दरअसल जब धरती के बारें हमनें जानना शुरू किया था, तो इसके घूमने और गोल होने के बारें में तो विज्ञान ने हमें बताया था, पर क्या धरती सांस भी लेती हैं? ये सवाल थोंड़ा अजीब हैं, लेकिन एक वीडियों को देखने के बाद आपके भी दिमाग में ये प्रश्न उठेगा, कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो लोगों की आंखें आश्चर्य से फटी रह गई, क्या वाकई धरती सांस ले सकती हैं?

क्यूबेक फॉरेस्ट में दिखी अद्भुत घटना | Trending News:

दरअसल सोशल मीडिया पर @DannyDutch नाम के यूजर ने एक वीडियों शेयर किया, ये वीडियों क्यूबेक फॉरेस्ट में फिल्माया गया हैं, इसके साथ उसने कैप्शन लिखा, लग रहा हैं कि धरती सांस ले रही हैं, वीडियों में आप देख सकते हैं कि जंगल में पेड़ मजबूती से खड़े हैं, इसी बीच ध्यान देने का बात हैं कि उनके नीचे की जमीन कुछ यू ऊपर उठने और गिरने लगती हैं, मानो धऱती जोर-जोर से सांस ले रही हैं, किसी तिलिस्म की तरह लग रहा ये वीडियो लोगों को दंग कर रहा हैं।
अद्भुत होने के साथ है डरावना

बता दें कि इस वीडियों को एक्स पर शेयर किया गया हैं, वहीं कुछ लोगों ने इसे फेक भी मान लिया हैं, हालांकि ये वीडियो फेक नहीं हैं, हम आपको इसके पीछे का विज्ञान भी बताते हैं, कुछ यूजर्स ने इसे आश्चर्यजनक तो कुछ ने अद्भुत लेकिन डरा देने वाला कहा हैं, कनाडा के ओन्टारियों के ट्री एक्सपर्ट मार्क सिरोइस ने टाइम मैगजीन को बताते हुए कहा कि वीडियों में तेज हवा चल रही है और जंगल की सतह काई से ढकी हुई हैं, इसी काई में कई पेड़ों की जड़े फंसी हैं, जब हवा पेड़ों को हिलाती हैं, तो काई के हिलने की वजह से पेड़ों की जड़े जमीन से ऊपर उठती दिख रही हैं, यही धरती के सांस लेने का भ्रम पैदा करता हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here