Eyebrows: सिर्फ 3 दिन रात में इसे लगालो, आईब्रो घनी ओर लम्बी हो जाएगी!

Eyebrows:
Eyebrows: सिर्फ 3 दिन रात में इसे लगालो, आईब्रो घनी ओर लम्बी हो जाएगी!

Easy Ways to Grow Thick Eyebrows: खुबसूरत और घनी आईब्रो आपकी पर्सनेलिटी और सुंदरता ( beauty tips) में चार-चांद लगा देती है, लेकिन हर किसी की आईब्रो (eye brows growth) एक जैसी नहीं होती। किसी की आईब्रो मोटी होती है तो किसी की पतली, किसी की छोटी तो किसी की लंबी। लेकिन चेहरे पर मोटी आईब्रो ही सुंदर लगती हैं। लेकिन हर किसी की आईब्रो इस तरह की नहीं होती। वैसे तो आईब्रो की खूबसूरती के लिए आजकल बाजार में तरह तरह के प्रोडक्ट्स भी आ गये हैं। वहीं कुछ लड़कियां और औरतें भी ब्यूटी पार्लर में जाकर आईब्रो के लिए कई तरह के उपाय करती हैं।Eyebrows

दरअसल सभी महिलाओं की आइब्रो की रंगत और डेंसिटी अलग-अलग होती है। कुछ महिलाओं की आइब्रो जरूरत से ज्यादा घनी, तो किसी की जरूरत से ज्यादा पतली होती हैं। चाहे आपकी त्वचा कितनी भी खूबसूरत हो लेकिन एक परफेक्ट आइब्रो ही आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देती है। इसलिए सभी महिलाएं अपनी आइब्रो को लेकर काफी सचेत रहती हैं। वैसे तो आजकल महिलाएं मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हुए अपनी आइब्रो को घना और गहरे रंग का बना ले लेती हैं लेकिन हर रोज यह नहीं हो सकता। Eyebrows

Eyebrows:
Eyebrows:
सिर्फ 3 दिन रात में इसे लगालो, आईब्रो घनी ओर लम्बी हो जाएगी!

ऐसे मैं आप चाहेंगेकि कोई घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करते हुए आपकी आइब्रो की रंगत गहरी बन जाए। आज हम आपके लिए ऐसे घरेलू नुस्खे लाए हैं जिससे आपकी आईब्रो की रंगत अच्छी हो जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि जो घरेलू नुस्खे हम आपको बताने जा रहे हैं, उनमेेंं किसी भी प्रकार का केमिकल मौजूद नहीं है और ना ही इनका इस्तेमाल आइब्रो और आइब्रो के आसपास की त्वचा पर साइड इफेक्ट छोड़ता है । तो चलिए जानते हैं आखिर क्या हैं ये घरेलू नुस्खे और साथ ही जानें कि किस तरह इन्हें अपनी आइब्रो पर इस्तेमाल किया जाए। Eyebrows

Diabetes Control Tips: डायबिटीज (मधुमेह) के मरीज खाली पेट खाएं ये पत्ते, ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर लेवल रहेगा नॉर्मल

अरंडी का तेल: Castor oil

अगर आप आइब्रो को नेचुरली घना बनाना चाहती हैं। तो आप अरंडी के तेल का इस्तेमाल करें । इस तेल से बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ती है, दरअसल यह तेल प्रोटीन फैटी एसिड और विटामिन से भरपूर होता है। यह आपके बालों को पोषण देने में मदद करता है।

बादाम का तेल: Badam oil

आइब्रो को मोटा बनाने के लिए आप आइब्रो पर बादाम का तेल भी लगा सकती हैं। इससे बालों की ग्रोथ काफी तेजी से बढ़ेगी। रात में सोने से पहले आप रूई की मदद से इस तेल को लगाएं। नियमित इस्तेमाल से आपकी आइब्रो घनी बन सकती हैं।

नारियल का तेल: coconut oil

विटामिन ई से भरपूर नारियल का तेल आइब्रो को घना बनाने में मदद कर सकता है। इसके लिए आप हर रोज रूई की मदद से अपनी आइब्रो पर नारियल का तेल लगाएं और इसे हल्के हाथों से मसाज करें। कुछ दिनों बाद ही आपको अच्छा रिजल्ट दिखाई देगा।

ऑलिव ऑयल की मदद से भी आईब्रो घनी बन सकती हैं। ऑलिव ऑयल में एंटीऑक्सीडेंटगुण पाए जाते हैं, जो आइब्रो के हेयर की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल आप रोजाना रात को सोने से पहले करें। दूध की मदद से भी आप अपनी आइब्रो की ग्रोथ को अच्छी कर सकती हैं।

इसके लिए एक चम्मच कच्चे दूध को रोई में भिगोकर आईब्रो पर लगाएं और 5 से 10 मिनट तक मसाज करें। नियमित इस्तेमाल से रिजल्ट खुद नजर आएगा। प्याज का रस लगाने से भी आईब्रो घनी और मोटी हो सकती हैं। हर रोज दिन में दो बार प्याज का रस आईब्रो पर लगाने से आपको फायदा मिल सकता है।