टिंडा मंडी के पास की घटना, चारों दुकानों में रखा सामान जलकर हुआ राख
सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। टिंडा मंडी (Tinda Mandi) के पास मुख्य रोड पर स्थित कबाड की दुकान में शुक्रवार अर्धरात्रि अचानक आग (Fire) लग गयी। आग इतनी भयंकर थी कि इस आग ने आसपास की तीन दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद एक युवक ने इसकी सूचना आसपास के लोगो और फायर ब्रिगेड को दी। इधर सादुलशहर पुलिस थाना का गश्ती दल भी शोर सुनकर पहुंचा। इसी बीच नगरपालिका की फायर बिर्ग्रेड भी पहुंच गई।
आग बुझाने का कार्य शुरू हुआ परंतु दुकानों के शट्टर बंद होने तथा फायर ब्रिगेड की टंकी में पानी समाप्त हो जाने के कारण आग ने और विकराल रूप ले लिया। पुलिस ने तुरंत सूचना देकर श्रीगंगानगर से एक और फायर बिर्ग्रेड मंगवाई। भयंकर आग लगने से चार दुकानों छाबडा कबाड स्टोर, भादू बाइक मैकेनिक वर्कशॉप, टायर पंक्चर मैकेनिक, कृष्ण जांदू चाय कैंटीन का सामान जलकर राख हो गया।
गनीमत यह रही कि पुलिस कर्मियों एवं फायर बिग्रेड (Fire Brigade) के कार्मिकों द्वारा कडी मशक्कत के कारण आग को और आगे नहीं बढ़ने दिया, अन्यथा पूरी मार्केट को बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता था। यही नहीं चाय कैंटीन और मोटर मैकेनिक की दुकान के साथ लगता कोचिंग सेंटर व रिहायशी मकान थे। इसलिए पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल देखने को मिला। आसपास के दुकानदारों ने तो अपनी दुकानों से सामान भी निकालना शुरू कर दिया था।
पुलिस-मोहल्ले के लोगों की सराहनीय भूमिका
सादुलशहर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह बीका ने बताया कि सूचना मिलते ही गश्ती दल प्रभारी हवलदार शीशराम, कांस्टेबल पवन बिश्नोई, रणजीत मूढ, गुरचरण को मौके पर भेजा। गश्ती दल ने व्यवस्था बनाने के साथ-साथ अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए आग बुझाने में भी सहयोग किया। इसके साथ मोहल्ले के नागरिकों ने भी अपने घरों से बाल्टियों और पाइप लगाकर पानी की व्यवस्था की।
वाटर वर्क्स गेट खुलवाने को करनी पड़ी मशक्कत
सादुलशहर की फायर बिग्रेड को उस समय समस्या का सामना करना पडा जब वाटरवर्क्स की चारदीवारी के मुख्य गेट पर ताला लटका मिला। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद गेट खुलवाया गया। तब कहीं जाकर पानी भरकर पुन: फायर बिग्रेड की गाडी घटना स्थल पर पहुंची। तब कहीं जाकर करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।