एंडेवर से टक्कर मारने की कोशिश; बाल-बाल बची
चंड़ीगढ़। (सच कहूँ न्यूज) पंचकूला में जूनियर महिला कोच पर जानलेवा हमला (Chandigarh News) होने का मामला प्रकाश में आया है। कोच रात लगभग 9 बजे अपनी महिला मित्र के साथ स्कूटी में पेट्रोल डलवाने जा रही थी। इस दौरान सेक्टर-8 में काफी देर से इंतजार कर रही एक काले रंग की पंजाब नंबर एंडेवर ने सर्विस रोड पर उसे टक्कर मारने की कोशिश की। हालांकि इस हमले में वह बाल-बाल बच गई हैं। इसके बाद एंडेवर चालक मौके से फरार हो गया। जूनियर महिला कोच ने इस हमले की एक तहरीर सेक्टर 5 थाने में दी है। बता दें कि महिला कोच ने हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया हुआ है।
यह भी पढ़ें:– सावधान! कहीं हो ना जाना शिकार, शातिर महिला का देखकर किरदार
मिल रही धमकियों के बावजूद पहली बार हुआ हमला
मिली जानकारी अनुसार इस जानलेवा हमले से 2 घंटे पहले जूनियर महिला कोच (Chandigarh News) को उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने कहा था कि अब तक तो धमकी दे रहे थे लेकिन अब करके भी दिखाएंगे। इसके बाद यह हमला हुआ है। कोच के अनुसार, इससे पहले भी उसे कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है, लेकिन हमला पहली बार हुआ है।
नहीं रुक रही धमकियां
जूनियर महिला कोच ने शिकायत में लिखा है कि उसने 29 दिसंबर 2022 को चंडीगढ़ पुलिस में हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ एक शिकायत दी थी। चंडीगढ़ पुलिस ने तहरीर के आधार पर संदीप सिंह के खिलाफ धारा 342, 354, 354ए, 354 बी, 506 एडेड 509 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी। केस के बाद मुझे लगातार धमकियां दी जा रही हैं, जिसके कारण हरियाणा पुलिस ने मुझे सुरक्षा दी हुई है।
मेरी जान को खतरा
महिला कोच ने जानकारी देते हुए बताया कि हमले के बाद उसके द्वारा डायल 112 पर कॉल की गई, लेकिन उसे कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बाद कोच ने उसकी सुरक्षा अधिकारी एसआई नेहा को घटना की सूचना दी। कोच ने बताया कि यह मेरी सुरक्षा में सेंध है और इससे मेरी जान को खतरा भी है। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।