एक दिवसीय शिविर में अवर अभियंताओं को किया प्रशिक्षित

Kairana News
Kairana News: एक दिवसीय शिविर में अवर अभियंताओं को किया प्रशिक्षित

खेड़ीकरमू में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की ओर से आयोजित हुआ कार्यक्रम | Kairana News

  • आंदोलन के दौरान संगठन के पदाधिकारियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही को वापिस न लिए जाने एवं कार्य के दौरान होने वाले उत्पीड़न पर जताया रोष | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: रविवार को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की स्थानीय इकाई की ओर खेड़ीकरमू में प्रदेश व्यापी प्रशिक्षण एवं संपर्क संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष इंजीनियर जीबी पटेल एवं मार्गदर्शक विशेष आमंत्रित सदस्य इंजीनियर एके शर्मा ने प्रतिभाग किया। इस दौरान अवर अभियंताओं को नई तकनीक एवं मास्टर डाटा के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया गया। ताकि हाई लॉस को कम करके अधिक राजस्व वसूली एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ विभागीय कार्यों को दक्षतापूर्ण तरीके से निष्पादित किया जा सके। Kairana News

उन्हें बेहतर उपभोक्ता सेवा के लिए भी प्रशिक्षित किया गया। संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष इंजीनियर जीबी पटेल ने बताया कि तकनीकी ज्ञान के संवर्धन द्वारा विभाग की बेहतरी एवं बेहतर उपभोक्ता सेवा संगठन के उद्देश्यों में सर्वोपरी है। प्रदेश सरकार एवं ऊर्जा प्रबंधन की मंशा के अनुरूप निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, विद्युत चोरी रोककर शत-प्रतिशत राजस्व वसूली करने एवं उपभोक्ताओं को समय पर सही बिल उपलब्ध कराने के लिए संगठन का प्रत्येक सदस्य प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यों को सम्पन्न कराए जाने के लिए मानव संसाधन, सामग्री एवं समय का उपलब्ध कराया जाना अति आवश्यक है। इंजीनियर एके शर्मा ने कहा कि सभी अवर अभियंता टीम भावना के साथ कार्य करते हुए उपभोक्तओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति किया जाना सुनिश्चित करें। Kairana News

उच्चाधिकारियों से संवाद करके कार्य के दौरान आ रही समस्याओं एवं मांगों का समय पर निस्तारण कराए। उन्होंने विगत आंदोलन के दौरान संगठन के पदाधिकारियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही को वापिस न लिए जाने एवं कार्य के दौरान फील्ड में होने वाले उत्पीड़न पर गहरा रोष व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संगठन के जिला सचिव इंजीनियर अजय कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर विजय शंकर कुशवाहा, पुनीत कुमार निगम, अनिल कुमार सिंह, मुकेश पटेल, धीरज कुमार, अशोक कुमार, सुनील कुमार, संजीव सौरभ, प्रेम, राहुल, राकेश आदि अभियंतागण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:– पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा