राजस्थान में जंगलराज और अराजकता चरम पर : अरूण चतुर्वेदी

Jaipur News
भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प्रेसवार्ता को संबोधित करते पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। प्रदेश में बीते 24 घंटो के दौरान अपराध और महिला उत्पीड़न के 20 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। जिसमें 9 मामले हत्या के और 13 मामले महिला उत्पीड़न के दर्ज किए गए हैं। इन सभी घटनाओं को लेकर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी (Arun Chaturvedi) ने भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प्रेसवार्ता को संबोधित किया। प्रेसवार्ता के दौरान अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। जंगलराज और अराजकता के चलते महिलाएं अब घर, बाजार, अस्पताल और स्कूल कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। Jaipur News

अरूण चतुर्वेदी ने बीते चौबीस घंटे की घटनाओं का हवाला दिया जिसमें बूंदी के लाखेरी में घर के भीतर घुसकर महिला की हत्या, पाली के भीमगढ में युवक की हत्या, करौली में सात दिन पुरानी लाश मिलना, राजधानी जयपुर में चाकू से एक व्यक्ति का गला काट देना, चित्तौड़ में दलित युवक डालचंद जटिया की लाश मिलना, करौली में लुटेरों द्वारा घर में घुसकर महिला की हत्या का मामला, बारां में युवक रामलाल गुर्जर की हत्या, बाडमेर में पेड़ से लटका शव मिलना, भरतपुर में दिनदहाडे फायरिंग कर दो लोगों को गोली मारने की घटना हुई। Jaipur News

अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नारा देने वाली प्रियंका गांधी राजस्थान में महिलाओं की सुध लेने अब क्यों नहीं आ रही हैं। क्या राजस्थान ये लोग पिकनिक मनाने के लिए ही आते हैं। यूपीए का नाम बदलकर आईएनडीए रखने वाले लोगों को मणिपुर की तो चिंता है, लेकिन राजस्थान में बिगड़ रहे हालातों की समीक्षा करने अब ये लोग क्यों नहीं आते हैं। इस मौके पर भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रमोद वशिष्ठ भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:– तलवार सहित घूम रहा युवक गिरफ्तार