VIDEO: जुगाड़ी किसान! गेहूं की कटाई देखकर हर कोई हैरान

Jugaadi-farmer

किसान के देसी जुगाड़ का एक्शन, यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन

कृषि प्रधान देश भारत में किसान दिन-रात कड़ी मेहनत कर (Jugaadi farmer) खेतों में तमाम तरह की फसलें पैदा करते हैं। इन दिनों गेहूं की कटाई का सीजन चल रहा है, जिसे काटने के लिए किसान तमाम तरह की मशीनों का उपयोग करते हैं, जिसके बाद भी काफी समय लग जाता है। हाल ही में गेहूं की कटाई का एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है, जिसमें एक शख्स बड़े आराम से गेहूं की कटाई करता नजर आ रहा है। इस दौरान शख्स ने जो देसी जुगाड़ अपनाया है, उसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी शख्स की क्रिएटिविटी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक किसान अपनी क्रिएटिविटी से एक अनोखे जुगाड़ यंत्र की मदद से पल भर में गेंहू की कटाई करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। वीडियो में किसान को जबरदस्त जुगाड़ से गेहूं की कटाई करता देख सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरत में पड़ गए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे किसान देसी  दाज में गेहूं की कटाई कर रहा है, वो भी बड़ी तेजी से।

https://twitter.com/TansuYegen/status/1537130626511425541?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1537130626511425541%7Ctwgr%5Ef0bd5d3547e29381b9d45b6807e09fece13f7d7f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Ffarmer-field-reaper-video-indian-desi-technique-jugaad-for-wheat-harvesting-machine-with-special-home-made-reaper-trending-video-3937194

दरअसल, किसान ने डंडे में कटाई का कोई यंत्र लगाया है, जो एक झटके में फसल को काटती नजर आ रही है। कुछ लोग ट्रैक्टर में यंत्र बांधकर गेहूं काटते नजर आते हैं, तो कुछ कंपाउंड मशीन से गेहूं काटते, लेकिन हाल ही में सामने आए इस वीडियो में देखा जा रहा देसी जुगाड़ वाकई कमाल का है, जो लोगों का काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस कमाल के वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को पिछले साल 15 मार्च को शेयर किया गया था। इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 35 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।