उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती घोटाले की हो न्यायिक जांच: कांग्रेस

Congress

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषियों को सख्त सजा देने की मांग करते हुए राज्य सरकार से इस पूरे प्रकरण की उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश से जांच कराने तथा प्रकरण में बदनाम की गयीं अनामिका शुक्ला को न्याय दिलाने की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर प्रदेश में 69000 की भर्ती में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार इस बारे में आवाज उठा रही हैं। वाड्रा ने इस घाेटाले के शिकार हुए अभ्यर्थियों से भी बात की और उनकी पीड़ा को लगातार साझा भी कर रही हैं।

Teacher Recruitment Scam

घोटाले में अनामिका शुक्ला को सबसे ज्यादा पीड़ा पहुंचाई गयी है जिनका शैक्षणिक रिकार्ड बहुत अच्छा था लेकिन घोटालेबाजों ने उनके नाम से फर्जी दस्तावेज बनाकर कई जगह लोगों को नौकरियां दिलाई। उन्होंने कहा कि राज्य के शिक्षा मंत्री स्वीकार कर चुके हैं कि घोटाला हुआ है। कई जिलों में फर्जी शिक्षक सामने आ रहे हैं। एक-एक जिले में छह-छह फर्जी शिक्षक सामने आ रहे हैं। इस मामले में सारे घोटाले का पर्दाफाश हो चुका है इसलिए राज्य सरकार को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश से मामले की जांच करानी चाहिए।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।