JS University: जेएस यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा मामले में आई बड़ी जानकारी

Firozabad News
Firozabad News: जेएस यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा मामले में आई बड़ी जानकारी

सीडीओ, एडीएम, एसपी ग्रामीण समेत अन्य अधिकारी पहुंचे विवि में, ली जानकारियां

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। J.S. University News: फर्जी डिग्री प्रकरण में फंसी शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड स्थित बनी जेएस यूनिवर्सिटी की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ती दिख रहीं हैं। इधर बुधवार को सीडीओ के नेतृत्व में बनाई गई समिति दोपहर करीब 11 बजे यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंची तथा जांच की, साथ ही मौजूद विश्वविद्यालय कर्मियों से बातचीत की। वहीं जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से जारी नोटिसों के यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से कोई सटीक जवाब नहीं दिया जा रहा है। Firozabad News

शिकोहाबाद के जेएस यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा प्रकरण में यूनिवर्सिटी पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। प्रो चांसलर डॉ पीएस यादव तथा महानिदेशक डॉ गौरव यादव लगातार गायब चल रहे है, जबकि इन पर दो एफआईआर शिकोहाबाद थाना में दर्ज़ है। वहीं चांसलर डॉ सुकेश कुमार तथा रजिस्ट्रार डॉ नंदन मिश्रा पिछले 7 मार्च से राजस्थान पुलिस के शिकंजे में जेल में बंद है। मुख्य विकास अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन के नोटिसों का सटीक जवाब नहीं दिया जा रहा है। इन सभी नोटिसों के जवाब की समय सीमा मंगलवार शाम को समाप्त हो चुकी है। Firozabad News

इसके चलते सीडीओ शत्रोहन वैश्य, एडीएम वित्त एवं राजस्व विशु राजा, एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया बुधवार करीब 11 बजे यूनिवर्सिटी पहुंचे तथा मौजूद कर्मियों से जानकारी हासिल की । करीब एक घंटे तक अधिकारियों की टीम कैम्पस में मौजूद रही। इस दौरान हड़कंप मचा रहा। विदित हो कि 7 मार्च को विदेश भागने की तैयारी में यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डा सुकेश यादव को दिल्ली एयरपोर्ट से जयपुर एटीएस ने गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से यूनिवर्सिटी पर प्रशासनिक सिकंजा कसना शुरू हो गया था।

अपनी परीक्षाओं को लेकर भी छात्र छात्राओं में बनी हुई है संसय की स्थिति

पिछले 25 दिनों से प्रशासन यूनिवर्सिटी की नापतोल करा रहा है। साथ ही नोटिस भी जारी किए गए हैं। इधर देखा जाए तो यूनिवर्सिटी कैंपस में अब पहले की तरह छात्र छात्राओं की भीड़ नजर नहीं आ रही है तथा कैंपस सूनासूना सा नजर आ रहा है। कुछ छात्र यूनिवर्सिटी में पहुंच रहे हैं तथा अपनी परीक्षाओं की जानकारी ले रहे हैं कि इस सत्र के एग्जाम कब होंगे। लेकिन संबंधित विभागों द्वारा कहा जा रहा है कि जैसे ही परीक्षाओं की डेट फाइनल होगी तो उनको सूचित कर दिया जाएगा। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– इंटरनेशनल बॉक्सर अमित पंघाल की हुई सगाई