यूनिवर्सिटी में कार्यरत शिक्षक, कर्मचारी कैसे जमा करेंगे बच्चों की फीस?, नहीं मिला है दो माह का वेतन
- पिछले एक माह से जेल में बंद हैं सुकेश यादव तथा नंदन मिश्रा
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। JS University News: शिकोहाबाद की जेएस यूनिवर्सिटी पर राजस्थान पुलिस के बाद अब यूपी की पुलिस भी शिकंजा कसती जा रही है। जिले की पुलिस ने अब जेल में बंद कुलाधिपति और रजिस्ट्रार के खिलाफ बी वारंट ले लिया है तथा कोर्ट ने हाजिर होने के लिए 10 अप्रैल का समय तय किया है। वहीं जेएस यूनिवर्सिटी फर्जी डिग्री प्रकरण में जयपुर जेल में बंद चांसलर डॉ सुकेश कुमार को रिमांड पर लेने के लिए शिकोहाबाद पुलिस जुटी हुई है, क्योंकि कुछ दिन पहले पूछताछ के द्वारा चांसलर तथा रजिस्ट्रार ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया था तथा गोलमोल जवाब देते रहे। Firozabad News
पिछले एक माह यानी 8 मार्च से फर्जी डिग्री प्रकरण में जयपुर जेल में कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव एवं रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा बंद है। दोनों से पूछताछ करने के लिए अभी 5 दिन पूर्व ही शिकोहाबाद थाना से उप निरीक्षक चमन शर्मा जयपुर पहुंचे थे। जहां जेल में जाकर उन्होंने कुलाधिपति एवं रजिस्ट्रार से पूछताछ की थी। शिकोहाबाद पुलिस ने सोमवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद के यहां अपील की, जिसके बाद कोर्ट द्वारा बी वारंट जारी किए है।
यूनिवर्सिटी में कार्यरत शिक्षक, कर्मचारी कैसे जमा करेंगे बच्चों की फीस?, नहीं मिला दो माह का वेतन | Firozabad News
मैनपुरी रोड शिकोहाबाद स्थित जे. एस. यूनिवर्सिटी में इस समय सन्नाटा सा छाया हुआ है। वही यूनिवर्सिटी में कार्यरत शिक्षक, कर्मचारी अपने वेतन को लेकर भी काफी परेशान दिख रहे हैं। शिक्षकों तथा वहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों का कहना है कि उनका दो से तीन माह का वेतन अटका हुआ है । इधर सैलरी ना मिलने के चलते शिक्षकों, कर्मचारीयों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को चिंता सता रही है कि बच्चों की फीस जमा ना हुई तो कहीं स्कूल से उनके पाल्यों को ना निकाल दिया जाए।
यह भी पढ़ें:– Gurugram Cylinder Blast: झुग्गियों में सिलेंडर फटने से उड़ी लोहे की चादरें, लगी आग