जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई जांच समिति ने कई घंटे की जांच पड़ताल, जुटाए साक्ष्य | Firozabad News
- दो दिन पहले चांसलर सुकेश कुमार को एसओजी टीम लाई थी शिकोहाबाद
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। J.S. University: जे. एस. विश्वविद्यालय शिकोहाबाद की परेशानी अब राजस्थान के बाद यूपी सरकार से भी बढ़ने वाली हैं। सोमवार को जे0 एस0 विश्वविद्यालय में हुए शैक्षिक अभिलेखों में फर्जीवाड़ा के सम्बन्ध में गठित समिति द्वारा कई घंटे तक जांच पड़ताल की। वहीं कई अहम जानकारियां को जुटाया गया। इस दौरान पूरे कैंपस में हड़कंप मचा रहा। इधर दो दिन पहले शनिवार को सुकेश यादव को लेकर जयपुर एसओजी की टीम भी अचानक यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंची थी तथा करीब पांच घंटे तक रहकर कई अहम जानकारियां हासिल की, साथी हार्ड डिस्क, कुछ मार्कशीट अपने साथ लेकर गई। Firozabad News
सोमवार को छात्र छात्राओं की भीड़ भी ना के बराबर दिखाई दी। जेएस विश्वविद्यालय में हुए फर्जीवाडा को लेकर पिछले कई दिनों से हड़कंप मचा हुआ है। आज सोमवार को विश्वविद्यालय खुला सुबह से ही विश्वविद्यालय से जुड़े लोग भी कॉलेज कैंपस में बहुत ही कम दिखाई दिए। वहीं छात्र छात्राएं भी काफी कम कैंपस में नजर आए। जिनका बहुत ही जरूरी काम था वही कैंपस में पहुंचे। इस दौरान गेट पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा पहचान पत्र देखने के बाद ही अंदर इंट्री दी। इधर दोपहर करीब 01 बजे सीडीओ की अध्यक्षता में बनाई गई समिति तथा राजस्व विभाग की टीम यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंची तथा नापतोल के अलावा कई बिंदुओं पर जानकारी हासिल की। Firozabad News
शाम 5:30 बजे टीम कैंपस से निकाली। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी (समिति अध्यक्ष) शत्रोहन वैश्य के अलावा एसडीएम शिकोहाबाद आदि मौजूद रहे। विदित हो कि 07 मार्च को कुलाधिपति डॉ सुकेश कुमार यादव, कुलसचिव डॉ नंदन मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था। जेएस विश्वविद्यालय पर सैकड़ों फर्जी मार्कशीट जारी करने का आरोप है, जिसकी जांच राजस्थान की एटीएस/एसओजी टीम द्वारा किया जा रहा है। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– फिरौती के लिए फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी की पहले पुलिस मुठभेड़ में हो चुकी मौत