एक अक्तूबर से शुरू की यात्रा, मलोट पहुंचने पर किया जोरदार स्वागत
- एक वर्ष में 2500 किलोमीटर तय कर लोगों को रक्तदान करने के लिए करेंगे जागरूक
मलोट। (सच कहूँ/मनोज) हर घर रक्तदाता का संदेश देशवासियों तक पहुंचाने के लिए पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के ग्राम चापदानी वासी जोयदेव राउत ने 1 अक्तूबर को राष्टÑीय रक्तदाता दिवस के अवसर पर कोलकत्ता से साइकिल यात्रा शुरू की व अब तक पश्चिम बंगाल (कोलकाता), झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व हरियाणा होते हुए पंजाब में यात्रा पर हैं। मलोट पहुंचने पर जहां मलोट ब्लॅड ग्रुप के चिंटू बठला व रोटी बैंक मलोट के शेखर कुमार ने उनका स्वागत किया गया। जोयदेव ने बताया कि उनका मकसद केवल रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करना है ताकि रक्त के अभाव में किसी की जान न जाए। जोयदेव फैडरेशन आॅफ ब्लॅड डोनर एसोसिएशन आॅफ इंडिया के ब्रांड एंबेसडर हैं। वह एक वर्ष लगभग 2400 किलोमीटर की यात्रा के माध्यम से देशभर में रक्तदान की अलख जगाएंगे।
इस अवसर पर मलोट ब्लड ग्रुप के चिंटू बठला व रोटी बैंक मलोट के शेखर कुमार व लाल चंद ने जोयदेव राउत की ओर से लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए सेवा कार्य की सराहना की व कहा कि रक्तदान के प्रति जोयदेव राउत द्वारा निकाली यह साइकिल यात्रा प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि जोयदेव रावत देश के सच्चे समाजसेवी है जो देश के लोगों को रक्तदान करने के प्रति जागरूक करने के लिए निकले हैं व सर्दी के मौसम में भी ठंडी हवाओं से न घबराकर लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। फैडरेशन आॅफ इंडिया के जरिये समाज में रक्त का अभाव कम करने और रक्तदान के प्रति जन जागरूकता पैदा करना ही उनका उद्देश्य है। जयदेव राउत ने कहा कि मलोट में भी नए वर्ष पर 1 जनवरी 2023 को रोटी बैंक मलोट में रक्तदान कैंप सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया जा रहा है। उसमें भी अधिक से अधिक रक्तदानी रक्तदान करें व मानवता के इस कार्य में अपनी आहुती डालें।
जोयदेव रावत ने बताया कि फैडरेशन आॅफ ब्लॅड डोनर एसोसिएशन आॅफ इंडिया का उद्देश्य है कि भारत देश से हर घर रक्तदाता निकले ओर रक्त के अभाव से किसी की जान न निकले ओर ब्लॅक बैंक से कोई भी खाली लौटकर न आए। इस उद्ेदश्य को पूरा करने के लिए कि हर घर से एक रक्तदाता निकले और इस उद्देश्य का प्रचार करने के लिए मैं कोलकाता से निकलकर झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, और पंजाब के चंडीगढ़, अमृतसर, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना होते हुए श्री मुक्तसर साहिब से मलोट पहुंचा और यहां मेरे लिए रोटी बैंक की ओर से रहने व रोटी का इंतजााम किया और मैं मलोट के 18 वर्ष से अधिक के युवाओं को निवेदन करता हूं कि वह रक्तदान करें ताकि कोई भी व्यक्ति रक्त अभाव से न मरे। उन्होंने बताया कि वह अब फाजिल्का व अबोहर से होकर श्री गंगानगर (राजस्थान) में जाएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।