समाज को राह दिखाने का दैवीय कार्य करते हैं पत्रकार : प्रो. गणेशीलाल

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स द्वारा निजी होटल में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरसा के विधायक गोपाल कांडा भी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। सम्मेलन में यूनियन के राष्ट्रीय सचिव अशोक मलिक व हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष मनमोहन कथूरिया, जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह मेहरा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सोमनाथ शर्मा, बीके दिवाकर, कस्तूरी छाबड़ा सहित यूनियन से जुड़े लगभग सभी पत्रकार शामिल हुए। Sirsa News

मुख्य वक्ता सुरेश शर्मा ने कहा कि पत्रकारों को बदलते परिवेश में कलम की ताकत को बचाकर रखने की आवश्यकता है। इसके लिए पत्रकारों को संसाधनों और ज्ञान से अपडेट रहना होगा। आज प्रिंट मीडिया की भूमिका कम नहीं है। अगर ऐसा होता तो सुप्रीम कोर्ट के चार न्यायाधीश अपनी आवाज को उठाने के लिए मीडिया के पास नहीं आते। सोशल मीडिया का जमाना है लेकिन एक पत्रकार की आवश्यकता हर समय में रही है और रहेगी। उन्होंने राजनीति और ब्यूरोक्रेसी की पत्रकारों के प्रति भूमिका पर भी अपने विचार रखे।

पहले चल रही व्यवस्था को बहाल करने की मांग

मुख्यातिथि पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने वेद-शास्त्रों, ग्रंथों और पुराणों को उद्धृत करते हुए कहा कि हर काल में इस तरह की दैवीय शक्तियां रही हैं जिन्होंने समाज को आइना दिखाने और पथ प्रदर्शन करने की भूमिका निभाई है। विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि सरसा के पत्रकारों ने समय समय पर अपनी प्रतिभा और ज्ञान का लोहा मनवाया है और वे उम्मीद करते हैं कि यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बलजीत सिंह एडवोकेट ने सभी पत्रकारों का यहां पहुंचने पर आभार व्यक्त करते हुए सरकार से रेल यात्रा के लिए पत्रकारों के लिए पास की पहले चल रही व्यवस्था को बहाल करने की मांग रखी।

मंच संचालन अरुण भारद्वाज ने किया। यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष मनमोहन कथूरिया ने कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यातिथि पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल, विधायक गोपाल कांडा, मनीष सिंगला, गुरदेव चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष हरपिंद्र कूका व उनके साथियों का आभार प्रकट किया। साथ ही कहा कि यूनियन शीघ्र ही सभी सदस्यों को बीमा पॉलिसी जारी करेगी। इस दौरान पत्रकार नवदीप सेतिया की प्रकाशित पुस्तक सतरंगी सियासत का भी पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल व विधायक गोपाल कांडा ने विमोचन किया। Sirsa News

Bhojan Aapke Dwar’ Campaign: अब जरूरतमंदों को मिलेगा भरपेट भोजन, वो भी फ्री में!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here