अंकारा (एजेंसी)। स्वतंत्र पत्रकार मीर अली कौसर को तुर्की में छह फरवरी को आये विनाशकारी भूकंप से संबंधित ‘फर्जी खबरें’ फैलाने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है। ‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार कौसर छह फरवरी को भूकंप के केंद्र से 200 मील की दूरी पर थे। भूकंप के तुरंत बाद वह अपना कैमरा और माइक्रोफोन लेकर जीवित बचे लोगों का साक्षात्कार करने के लिए प्रभावित क्षेत्र में पहुंच गये। उन्होंने जीवित बचे लोगों और बचावकतार्ओं की कहानियों को ट्विटर पर साझा किया और अब ‘फर्जी खबरें’ फैलाने के संदेह में उनकी जांच की जा रही है, जिसमें दोषी पाये जाने पर उन्हें तीन साल तक की जेल हो सकती है। वह भूकंप पर रिपोर्टिंग या टिप्पणी करने के लिए जांच के दायरे में आये कम से कम चार पत्रकारों में से एक हैं।
यह भी पढ़ें:– पुलिस ने सुलझाया बंटी हत्या मामला, 5 आरोपी काबू
यूक्रेन घटनाक्रम शांति से निपटे
मोदी ने कहा कि आतंकवाद और अलगाववाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और जर्मनी के बीच सक्रिय सहयोग है। दोनों देश इस बात पर भी सहमत हैं कि ‘सीमापार आतंकवाद’ को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई आवश्यक है। वहीं उन्होंने कहा कि यूक्रेन के घटनाक्रम के शुरूआत से ही भारत ने संवाद और कूटनीति के माध्यम से इस विवाद को सुलझाने पर जोर दिया है। भारत किसी भी शांति प्रक्रिया में योगदान देने के लिए तैयार है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।