कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: दिल्ली से प्रकाशित दैनिक समाचार-पत्र के स्थानीय तहसील प्रभारी इरफान चौधरी के पिता महमूद चौधरी का बीमारी के चलते आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से कस्बे व क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
गुरुवार को कस्बे के मोहल्ला आलकलां निवासी तथा दिल्ली से प्रकाशित एक दैनिक समाचार-पत्र के स्थानीय तहसील प्रभारी इरफान चौधरी के पिता महमूद चौधरी का बीमारी के चलते निधन हो गया। वह करीब पचास वर्ष के थे। उनके निधन की सूचना से कस्बे एवं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। दोपहर बाद पत्रकार के दिवंगत पिता के शव को गमगीन माहौल में कस्बे के जहानपुरा रोड पर स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इरफान चौधरी चार भाई बहन है, जिनमें इरफान सबसे बड़े बताए गए है।
शोकसभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि | Kairana News
पत्रकार इरफान चौधरी के पिता महमूद चौधरी के आकस्मिक निधन पर कस्बे के मीडियाकर्मियों में भी शोक व्याप्त हो गया। गुरुवार को कस्बे के मुख्य पानीपत-शामली मार्ग पर चौधरी सिताब सिंह मार्किट में स्थित पत्रकार संगठन कैराना के कार्यालय पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। साथ ही, दिवंगत आत्मा के कल्याण हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दौरान संगठन के संरक्षक सुधीर चौधरी व महराब चौधरी, अध्यक्ष संदीप इन्सां तथा वरिष्ठ पत्रकार ताराचंद सैनी, मामचंद चौहान, यूसुफ त्यागी,
सुनील धीमान, लेखक रियासत अली ताबिश, मौलवी बिलाल, अंसार सिद्दीकी, मेहरबान अली कैरानवी, इकबाल हसन, सलीम फारूकी, अब्दुल सत्तार, महताब शानू, सालिम अंसारी, डॉ. अज़मतुल्ला, अहसान सैफी, सन्नी गर्ग, पुनीत गोयल, सलीम चौधरी, स्वदेश पंवार, फिरोज खान, वाजिद अली, आशीष सैनी, दीपक बालान, शेखर चौहान, अलताफ चौधरी, फारुख फरीदी, जीशान अली, सलमान चौधरी, देवराज चौहान आदि ने शोक संवेदना प्रकट की। Kairana News
यह भी पढ़ें:– संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला विवाहिता का शव