पत्रकार रिश्वत मामला: भाजपा नेताओं पर कार्रवाई हो: उमर

Journalist bribe case: BJP leaders take action: Omar

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रेस क्लब आॅफ लेह (पीसीएल) की शिकायत के आधार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीसीएल का आरोप है कि दो मई को भाजपा नेताओं ने क्लब के कुछ सदस्यों को रिश्वत की पेशकश की थी जिसके खिलाफ उन्होंने चुनाव आयोग में एक शिकायत दर्ज कराई है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष अब्दुल्लाह ने ट्विटर पर कहा,‘हम जम्मू-कश्मीर पुलिस और चुनाव आयोग से उम्मीद करते हैं कि वे प्रेस क्लब आॅफ लेह की शिकायत का संज्ञान लेते हुए इस पर कार्रवाई करे। अब्दुल्ला ने पीसीएल की लेह पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत की एक कॉपी भी ट्वीट की। पीसीएल की शिकायत के मुताबिक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविन्दर रैना और विधान परिषद के पूर्व सदस्य विक्रम रंधावा ने चुनाव परिणाम को प्रभावित करने के उद्देश्य से दो मई को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान उसके सदस्यों को रिश्वत की पेशकश की थी।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।