
मुख्यमंत्री मान के सपने अनुसार पंजाब पुलिस पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध | Chandigarh News
- विशेष ऑपरेशन का उद्देश्य जेलों में गैर-कानूनी गतिविधियों, नशीले पदार्थों और इलेक्ट्रानिक उपकरणों पर पैनी रखना था: शुक्ला
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के निर्देशों के मुताबिक जेलों में गैर-कानूनी गतिविधियों, नशीले पदार्थों और इलेक्ट्रानिक उपकरणों के विरुद्ध निगरानी रखने के मद्देनजर पंजाब पुलिस ने बुधवार को जेल विभाग के साथ सांझे तौर पर ‘ऑपरेशन सतर्क’ नामक विशेष अभियान चलाया, जिसके अंतर्गत राज्य की सभी जेलों में एक ही समय पर तलाशी ली गई। Chandigarh News
यह कार्यवाई डॉयरैक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर की गई, जिसके अंतर्गत राज्य की 25 जेलों, जिसमें केंद्रीय, जिला और सब-डिविजन जेलें शामिल है, की तलाशी ली गई। विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने खुद इस राज्य स्तरीय कार्यवाही का नेतृत्व करते हुए ए.डी.जी.पी. जेल अरुण पाल सिंह के साथ केंद्रीय जेल पटियाला पहुँचकर चैकिंग की। इस मौके पर इंस्पेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (आईजीपी), पटियाला रेंज, मुखविन्दर सिंह छीना और एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा भी मौजूद थे। Chandigarh News
यह आॅपरेशन, जिसमें 2500 से अधिक पुलिस कर्मियों की मजबूत संख्या शामिल थी, को राज्य भर में दोपहर 12 बजे के बाद दोपहर 3 बजे तक एक ही समय पर चलाया गया और एसएसपीज को अपने सम्बन्धित जिलों में आपरेशन का नेतृत्व करने के लिए कहा गया था। इस दौरान जेलों के अंदर और बाहर पुलिस की भारी तैनाती की गई थी जिससे कोई भी व्यक्ति जेल से बाहर कुछ भी न फैंक सके। अभ्यान में सनिफर डागज (सूँघने वाले कुत्ते) भी शामिल किए गए।
स्पैशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा कि इस कार्यवाही का मकसद न सिर्फ जेल में गैर-कानूनी गतिविधियों को रोकना है, बल्कि यह यकीनी बनाना भी है कि कैदियों को वह सभी सहूलतें मिल रही हैं जिनके वह कानूनी हकदार हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस टीमों ने जेल कंपलैक्स में बैरकों, रसोईयों और शौचालयों समेत जेल के चप्पे-चप्पे की अच्छी तरह तलाशी ली। अभियान के नतीजों के बारे जानकारी सांझी करते हुए उन्होंने बताया कि इस राज्य स्तरीय तलाशी अभ्यान के दौरान अलग-अलग जेलों की बैरकों में से 21 मोबाइल फोन समेत सिम कार्ड और चार्जर, मोडीफाइड चाकू, कीलें और 8.7 ग्राम अफीम बरामद की गई। जिक्रयोग्य है कि विशेष डीजीपी ने पटियाला केंद्रीय जेल में किए गए पुख़्ता सुरक्षा प्रबंधों पर संतोष जताया। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री मान ने पीएमएवाई (शहरी) योजना के तहत 101 करोड़ की राशि जारी की