भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच संयुक्त अभ्यास

Joint exercise between India and US forces

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आज से संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू हुआ जिसमें दोनों देशों के सैनिक एक दूसरे के साथ रण कौशल और अपने अनुभव साझा करेंगे। युद्धाभ्यास की शुरूआत उद्घाटन समारोह के साथ हुई जिसमें दोनों देशों के राष्ट्रीय ध्वज फहराये गए और दोनों देशों के सैनिकों ने राष्ट्रीय गान ‘जन मन गण’ और ’सटार सपैन्गलड बैनर’ गाया। अमेरिकी सेना का दस्ता अभ्यास में भाग लेने के लिए शनिवार को सूरतगढ़ पहुँचा था जिसमें ब्रिगेड मुख्यालय, 2 बटालियन, 3 इन्फैंट्री रेजिमेंट और स्ट्राइकर ब्रिगेड कॉम्बैट टीम के 270 सैनिकों का समूह शामिल है।

यह 14 दिवसीय द्विपक्षीय युद्धअभ्यास रेगिस्तानी इलाके की पृष्ठभूमि में आतंकवादी रोधी अभियानों पर केंद्रित रहेगा । सेना की 170 इन्फैंट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर मुकेश भानवाला ने अमेरिकी दल का स्वागत किया। उन्होंने अभ्यास के सैन्य उद्देश्यों को हासिल करने के लिए दोनों दलों के सैनिकों से अधिक से अधिक सामंजस्य और अंतर संचालन पर जोर देने का अनुरोध किया। उन्होंने विचारों तथा अवधारणाओं के खुले मन से आदान-प्रदान के महत्व पर बल देते हुए सैनिकों के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं और एक-दूसरे के परिचालन अनुभवों से सीखने की आवश्यकता पर जोर दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।