कैराना सीएचसी के औचक निरीक्षण पर पहुंचे संयुक्त निदेशक

Kairana News
Kairana News: कैराना सीएचसी के औचक निरीक्षण पर पहुंचे संयुक्त निदेशक

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: सहारनपुर से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के संयुक्त निदेशक ने कैराना पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी की साफ-सफाई, दवाइयों की उपलब्धता एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए। Kairana News

गुरुवार को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सहारनपुर से संयुक्त निदेशक डॉ. डीके सिंह कैराना पहुंचे। जहां पर उन्होंने कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में स्थित ऑपरेशन थियेटर, औषधि कक्ष, डिलीवरी कक्ष आदि का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। साथ ही, अस्पताल में उपलब्ध दवाईयों के बारे में भी जानकारी हासिल की। Kairana News

संयुक्त निदेशक ने अस्पताल में मौजूद मरीजों से फीडबैक भी लिया। उन्होंने साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे और बेहतर करने को कहा। संयुक्त निदेशक ने पोलियो प्रोगाम की स्थिति को भी परखा। इस दौरान मॉनिटरिंग एंड इवैल्यूएशन अधिकारी सहारनपुर डॉ. विनोद कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी शामली डॉ. करण चौधरी, सीएचसी प्रभारी डॉ. शैलेंद्र चौरसिया, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग, ब्लॉक कम्युनिटी प्रक्रिया प्रबंधन आरिश खान आदि सीएचसी स्टाफ मौजूद रहा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– बुक डिपो मालिक को जलती आग में फेंक कर मारने के प्रयास में आरोपी काबू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here