Pensioners News: संयुक्त रक्षा नियंत्रक ने सुनी पेंशनर्स की समस्याएं

Pensioners News
Pensioners News: संयुक्त रक्षा नियंत्रक ने सुनी पेंशनर्स की समस्याएं

Pensioners News: हनुमानगढ़। रक्षा लेखा महानियंत्रक देविका रघुवंशी के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण भारत में चल रहे स्पर्श आउटरीच कार्यक्रम के अन्तर्गत शुक्रवार को ग्रेफ सेंटर, 49 कृतिक बल हनुमानगढ़ में स्पर्श (रक्षा) पेंशनरों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें भारतीय रक्षा लेखा सेवा (आईडीएएस) की संयुक्त रक्षा नियंत्रक (सीमा सडक़) अभिनीत ढिल्लों ने पेंशनरों की शिकायतें सुनी एवं उनके निदान के लिए उचित कार्यवाही सुनिश्चित की। मीडिया के साथ बातचीत में अभिनीत ढिल्लों ने बताया कि रक्षा लेखा विभाग यह सुनिश्वित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि रक्षा पेंशनर्स का कल्याण हमारे कार्यों का केन्द्र बिंदु बना रहे। Pensioners News

स्पर्श पेंशन प्रबंधन को स्वचालित, पारदर्शी और सुलभ बनाता है। उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्रालय एवं रक्षा लेखा विभाग एक अहम मुहिम है। सितम्बर माह में स्पर्श आउटरीच कार्यक्रम किया जा रहा है। इसमें 50 से अधिक पेंशनर्स की परेशानियां जानी गईं। भारतवर्ष में अनेक ऐसे आउटरीच कार्यक्रम चल रहे हैं। जिन्होंने देश सेवा में अपनी पूरी जिंदगी निकाल दी, ऐसे सभी पेंशनर्स की छोटी सी छोटी व बड़ी से बड़ी परेशानियों का समाधान किया जा रहा है। पेंशनर्स की मौत के बाद उनके परिजनों को आवश्यक जानकारी दी जाती है। हनुमानगढ़ स्पर्श सेंटर में किसी भी समय पेंशनर्स आकर अपनी परेशानी से अवगत करवा सकते हैं। इस मौके पर सहायक नियंत्रक प्रमोद, हनुमानगढ़ सर्विस सेंटर प्रभारी संजय कुमार, आशुतोष सिंह आदि मौजूद रहे। Pensioners News

PM WANI Scheme: अब नहीं कराना पड़ेगा महंगे इंटरनेट के लिए रिचार्ज! सरकार ला रही नई योजना!