कमेटी ने एसटीपी, सीईटीपी और ईटीपी का दौरा कर रिपोर्ट तैयार की | Ludhiana News
लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर गहिल)। Ludhiana News: केंद्रीय और राज्य विभागों की संयुक्त समिति ने यहां मीटिंग आयोजित कर ‘बुढ़ा नाला’ से संबंधित चुनौतियों और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की। इसके बाद, समिति के सदस्यों ने जल सुधार के लिए स्थापित एसटीपी, ईटीपी, आईपीएस और सीईटीपी का दौरा कर रिपोर्ट तैयार की।
लुधियाना में बहने वाला बुढ़ा दरिया, जिसे अब बुढ़ा नाले के नाम से जाना जाता है, की पुन: जीवनदायिनी प्रक्रिया के लिए विभिन्न समयों में सत्ता में आई सरकारों द्वारा कई प्रयास किए गए। इसके बावजूद बुढ़ा नाले को पूरी तरह से साफ नहीं किया जा सका, जिसके कारण समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। बैठक में जल शक्ति मंत्रालय से डॉ. सबिता माधवी सिंह, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सी.पी.सी.बी.) से विशाल गांधी, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी,
नगर निगम के अतिरिक्त कमिश्नर परमदीप सिंह, पी.पी.सी.बी. के सदस्य सचिव जी.एस. मजीठिया, राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान रुड़की से एम.के. शर्मा, ज्वार्इंट डायरेक्टर पेडा कुलतार सिंह संधू इत्यादि अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उद्योगों, डेयरी यूनिटों आदि से उत्पन्न प्रदूषण और प्रदूषण के स्रोतों पर विचार-विमर्श किया गया, और संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए कि वे पहले उठाए गए कदमों और चुनौतियों के समाधान के लिए कौन से कदम प्रस्तावित किए जाने चाहिए, इस पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– सीएम मान व राज्यपाल गुलाब चंद ने की महोत्सव में शिरकत