कार सवार नाबालिग सहित पंजाब के तीन तस्करों से 10 करोड़ रुपए कीमत की 2 किलो हेरोइन की जब्त | Jaipur News
- बॉर्डर पार से ड्रोन के जरिये तस्करी कर मंगवाई थी हेरोइन की खेप
जयपुर/श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। Sri Ganganagar News: श्रीगंगानगर जिले की गजसिंहपुर थाना पुलिस एवं बीएसएफ की जी ब्रांच ने बीती रात संगराना मोड 74 आरबी नहर पुल के पास नाकाबंदी में एक स्विफ्ट कार में सवार एक नाबालिग सहित तीन तस्करों को 2 किलो हेरोइन सहित पकड़ा है। यह ड्रग ड्रोन के माध्यम से बॉर्डर पार पाक तस्करों से मंगवाई गई थी। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 करोड़ रुपए आंकी गई है। Jaipur News
एसपी गौरव यादव ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन व जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से प्रयास किये जा रहे हैं। इसके अंतर्गत जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘सीमा संकल्प’ के तहत मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए सीओ श्रीकरणपुर संजीव चौहान के निर्देशन में संगराना मोड 74 आरबी नहर पुल पर नाकाबन्दी की गई। Jaipur News
एसएचओ गजसिंहपुर राकेश सांखला एवं बीएसएफ की जी ब्रांच के इंस्पेक्टर देवीलाल मय टीम द्वारा नाकाबंदी में सन्दिग्ध वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान संगराना की तरफ से आई एक काले रंग की स्विफ्ट कार को रुकवा कर चैक किया गया। कार सवार मंजीत सिंह पुत्र अजीत सिंह (20) एवं निर्मल सिंह पुत्र बंता सिंह (36) निवासी काजीकोट थाना सिटी तरनतारण पंजाब व एक नाबालिक किशोर के पास से 2 किलो हेरोइन बरामद की गई।
एसपी यादव ने बताया कि पकड़े गए तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। जिन्होंने पूछताछ में भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन के माध्यम से पाक तस्करों से संपर्क कर हेरोइन मंगवाना स्वीकार किया है। मामले का अग्रिम अनुसंधान केसरीसिंहपुर पुलिस कर रही है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल गुलाब व पवन की विशेष भूमिका रही है। Jaipur News
यह भी पढ़ें:– युवक की मौत के मामले में गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा