अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करें चीन और अमेरिका: जिनपिंग
बीजिंग (एजेंसी)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि चीन और अमेरिका को एक-दूसरे का सम्मान और सहयोग करना चाहिए, दोनों देशों को न केवल अपने आंतरिक मामलों को सुलझाना चाहिए बल्कि अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को भी पूरा करना चाहिए। जिनपिंग ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ वर्चुअल बैठक के दौरान यह बात कही।
यह बैठक पहले से तय समयानुसार मंगलवार सुबह शुरू हुई। चाइना सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) के अनुसार जिनपिंग ने कहा, ‘चीन और अमेरिका को एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए, शांतिपूर्वक सह-अस्तित्व में रहना चाहिए और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग बनाए रखना चाहिए। दोनो देश न केवल अपने आंतरिक मामलों को ठीक से सुलझाएं, बल्कि अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को भी पूरा करें।
व्हाइट हाउस के अधिकारियों को बैठक से ज्यादा उम्मीदें नहीं थी
बाइडेन और उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग के बीच चल रही बैठक को लेकर व्हाइट हाउस के अधिकारियों को ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं। व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा कि किसी बड़ी घोषणा की संभावना नहीं है और दोनों देशों द्वारा संयुक्त बयान जारी करने की भी कोई योजना नहीं है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, “उन्हें लगता है कि उनके रिश्ते का इतिहास, उनके साथ समय बिताने के बाद, उन्हें काफी स्पष्टवादी होने की अनुमति देता है और यह आगे भी जारी रहेगा।
ताइवान के प्रति आक्रामक है चीन
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा था कि राष्ट्रपति बाइडेन अमेरिका और चीन के बीच प्रतिस्पर्धा को जिम्मेदारी से प्रबंधित करने के तरीकों पर राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ चर्चा करेंगे। गौरतलब हैं कि चीन बीते कुछ समय ताइवान के प्रति अधिक आक्रामक बना हुआ है। वो यहां आए दिन घुसपैठ करने के लिए रिकॉर्ड संख्या में अपने लड़ाकू विमान भेज रहा है। ताइवान का आरोप है कि चीन उसके खिलाफ ग्रे जोन रणनीति अपना रहा है। वो ताइवान के सैनिकों का मनोबल गिराने और आम जनता की सोच बदलने की कोशिशें कर रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।