संयुक्त अभ्यास में भारतीय वायु सेना के विमान उडायेंगे रूसी पायलट

Jodhpur Raj

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय वायु सेना और रूसी फेडरेशन एयरोस्पेस फोर्स के बीच सोमवार से संयुक्त अभ्यास एवियाइन्द्र शुरू हो रहा है जिसमें रूसी पायलट भारतीय विमानों का उड़कर अपने रणकौशल का परिचय देंगे। राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur Raj)में 10 से 21 दिसम्बर तक होने वाले इस अभ्यास का उद्घाटन सोमवार को होगा।

दोनों के बीच इससे पहले द्विपक्षीय अभ्यास एवियाइन्द्र का आयोजन 2014 में रूस में किया गया था। इस अभ्यास की विशेषता है कि इसमें मेहमान पायलट अपने विमान लेकर नहीं आते और मेजबान देश के विमानों के साथ ही

अभ्यास में शामिल होते हैं। वर्ष 2014 में भारतीय पायलटों ने रूसी विमान उड़ाये थे तो इस बार रूसी पायलट भारतीय विमानों पर हाथ आजमायेंगे। अभ्यास दो चरणों में होगा और इसमें दोनों देशों के पायलट बेहतर तालमेल के साथ-साथ अपने अनुभव तथा रणकौशल साझा करेंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।