जोधपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के जोधपुर (jodhpur gas cylinder blast case) जिले में शेरगढ़ क्षेत्र के भूंगरा गांव में विवाह समारोह में हुए गैस सिलेंडर विस्फोट हादसे में दो लोगों के और दम तोड़ देने से इसमें मरने वालों की संख्या 28 पहुंच गई वहीं पीड़ितों के परिजनों एवं समाज के लोगों ने मुआवजा आदि की मांगों को लेकर अस्पताल परिसर में आज धरना शुरू कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में झुलसे एक महिला सहित दो लोगों की महात्मा गांधी अस्पताल में और मृत्यु हो जाने पर इस हादसे में अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है और अस्पताल में अभी करीब दो दर्जन लोग भर्ती है।
घायलों को 25 लाख रुपए की सहायता दी जाए
हादसे में मृतकों एवं घायलों के परिवार वाले एवं समाज के लोग अस्पताल परिसर में दोपहर से धरना शुरू कर दिया है। इन लोगों की मांग है कि मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और आश्रित को सरकारी नौकरी तथा घायलों को 25 लाख रुपए की सहायता दी जाए। धरने में शेरगढ़ विधायक मीना कंवर, विधायक पुखराज गर्ग सहित कई लोगों ने भाग लिया। श्रीमती मीना कंवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र लिखकर पीड़ितों के लिए विशेष पैकेज देने की मांग की है।
क्या है मामला
इसी तरह राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर हादसे से प्रभावित परिवारों को विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग की है। धरने में शामिल ओम बन्ना टाइगर फोर्स के माधु सिंह ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। मारवाड़ के 36 कौम के लोग यहां धरने में पहुंचे हैं। हमारी मांगों को जब तक लिखित में आश्वासन नहीं दिया जाएगा, तब तक शव नहीं उठाएंगे। बहुत शर्म की बात है कि यह बड़ी और दुखद घटना हुई और लाख डेढ़ लाख के मुआवजे की बातें हो रही हैं। जब तक मांग के अनुसार मुआवजा नहीं दिया जाएगा, धरना जारी रहेगा, चाहे कितने भी दिन लगें। उल्लेखनीय है कि गत आठ दिसंबर को भूंगरा गांव में शादी समारोह में गैस सिलेंडरों के फटने से करीब 55 लोग झुलस गए थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।