Jodhpur Discom : जोधपुर डिस्कॉम का एईएन पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Jodhpur Discom
Jodhpur Discom : जोधपुर डिस्कॉम का एईएन पांच हजार रुपए की रिश्वत

Briber Arrested : जयपुर (सच कहूं न्यूज)। बाड़मेर एसीबी ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों डिस्कॉम (Discom) एईएन को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सिंगल फेज से थ्री फेज लोड बढ़ाने की एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की थी। एसीबी टीम ने आरोपी से पूछताछ करने के साथ उसके क्वार्टर सहित घर की जांच पड़ताल की। एईएन बाड़मेर डिस्कॉम सिटी सेकेंड में कार्यरत है। Jodhpur Discom

एसीबी टीम को परिवादी की ओर से शिकायत मिली थी कि सिंगल फेज लाइट को थ्री फेज लाइट लोड की फाइल लगवाई हुई थी। लेकिन एईएन सुरेंद्र कुमार बंसल थ्री फेज लोड के लिए 15 हजार रुपए की डिमांड कर रहा है। एसीबी टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि देकर सत्यापन करवाया। शेष 5 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते उसे गुरुवार को पकड़ा है। एसीबी डिप्टी किशन सिंह के मुताबिक गुरुवार को परिवादी को 5 हजार रुपए रिश्वत के रुपए देकर एईएन के क्वार्टर पर भेजा। रिश्वत राशि लेते एसीबी टीम ने आरोपी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम ने उसके सरकारी क्वार्टर पर कार्रवाई करने के बाद उसे सदर थाने ले गए। Jodhpur Discom

Vegetable Farming : रानियां तहसील के छोटे से गांव का किसान वेद प्रकाश ऐसे बना सब्जी की खेती से लखपति…