जेएनयू हिंसा : छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष सहित 19 पर एफआईआर दर्ज

JNU Violence Aishi Ghosh
JNU Violence Aishi Ghosh

सर्वर रूम में तोड़फोड़ और सुरक्षा गार्डों से मारपीट का आरोप

नई दिल्ली (एजेंसी)। जेएनयू हिंसा (JNU violence) मामले में दिल्ली पुलिस ने छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष सहित 20 पर एफआईआर दर्ज की है। इन छात्रों पर 4 फरवरी को जेएनयू सर्वर रूम में तोड़फोड़ करने और सुरक्षा गार्ड से मारपीट का आरोप है। पुलिस का कहना है कि जेएनयू प्रशासन की शिकायत के बाद ये एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर के आरोपी कॉलम में अन्य छात्रों का नाम शामिल नहीं किया गया है। लेकिन डिटेल में उनका नाम दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि 5 जनवरी को जेएनयू परिसर में हुई हिंसा में आइशी घोष घायल हो गई थीं। उनके सिर से काफी खून बह रहा था।

लेफ्ट विंग और एबीवीपी आमने-सामने |  JNU violence

बता दें कि पांच जनवरी की शाम जेएनयू में जमकर बवाल हुआ। कई छात्रों को पीटा गया और तोड़फोड़ भी की गई। छात्र संघ अध्यक्ष घोष पर भी हमला किया गया और उन्हें सिर पर काफी चोट लगी। लेकिन अभी तक हमलावर पकड़ में नहीं आए हैं। हिंसा को लेकर लेफ्ट विंग और एबीवीपी ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।

क्या है मामला

  • रविवार शाम को अज्ञात नकाबपोशों ने हमला किया था।
  • इसमें जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष (Aishi Ghosh) सहित विश्वविद्यालय के 30 से अधिक छात्र घायल हो गए।
  • उन पर और शिक्षकों पर लाठी और डंडों से हमला किया गया था।
  • जिसके बाद उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।