पुस्तक में उन सामान्य गलतियों को उजागर किया गया है जो कई निवेशक करते हैं
विषय के बारे में भी सरल तरीके से चर्चा |JM Financial Services
मुख्य बिजनेस डेवलपमेंट अधिकारी रवि वाराणसी ने विमोचन किया
नई दिल्ली (एजेंसी)। बाजार में निवेश करने की चाहत (JM Financial Services Ltd. released the book The Financial World) रखने वालों को बेहतर उत्पाद चुनने और जोखिम को कम करने आदि पर आधारित इंवेस्टोरीज एनकडॉट्स फ्रॉम द फाइनेंशियल वर्ल्ड का विमोचन किया गया है। वित्तीय क्षेत्र में कार्यरत कंपनी जे एम फाइनेंशियल ग्रुप की वित्तीय सेवा शाखा जे एम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने इस पुस्तक का प्रकाशन किया है।
- जिसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य बिजनेस डेवलपमेंट अधिकारी रवि वाराणसी ने विमोचन किया है।
- यह पुस्तक निवेशकों को निवेश के लिए जानकारी प्रदान करता है।
- प्रबंध निदेशक सुबोध शिंकर ने कहा ऐसी पुस्तक पर विचार किया जा रहा था जो सिद्धांतो का एक संकलन हो।
कई निवेशक करते हैं और नुकसान उठाते हैं | JM Financial Services
इसके लेखक अमित त्रिवेदी ने कहा कि पिछले कुछ समय से देशभर के निवेशकों और निवेश सलाहकारों के साथ बातचीत के आधार पर पुस्तक में उन सामान्य गलतियों को उजागर किया गया है जो कई निवेशक करते हैं और नुकसान उठाते हैं। प्रबंध निदेशक सुबोध शिंकर ने रविवार को यहां जारी बयान में कहा कि एक ऐसी पुस्तक पर विचार किया जा रहा था जो सिद्धांतो का एक संकलन हो।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।