महबूबा आज राजनाथ से मिलेंगी
नई दिल्ली/श्रीनगर: अमरनाथ यात्रियों पर हाल ही में हुए आतंकी हमले के मामले में एक पीडीपी एमएलए के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है। स्टेट पुलिस ने एमएलए अजाज अहमद मीर के ड्राइवर को इस मामले में पूछताछ के लिए पकड़ा है। इस बीच, सीएम महबूबा मुफ्ती शनिवार को दिल्ली में होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह से मिलेंगी और राज्य में सुरक्षा हालात पर चर्चा करेंगी। बता दें कि राज्य में पीडीपी और बीजेपी की एलायंस सरकार है।
इसी हफ्ते सोमवार को अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाकर आतंकियों ने अनंतनाग के बाटेंगू में श्रद्धालुओं की एक प्राइवेट बस पर हमला कर दिया था। इसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 21 घायल हुए थे। पीडीपी विधायक मीर का ड्राइवर तौसीफ अहमद पुलवामा का रहने वाला है। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी आतंकी केस से जुड़ी हुई है।
सूत्रों के मुताबिक यात्रा पर हुए हमले के लिए सिलसिले में कथित संलिप्तता को लेकर दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. सात महीने पहले तौसीफ जम्मू कश्मीर पुलिस की सिक्योरिटी विंग में था, जिसे बाद में पीडीपी विधायक के ड्राइवर के रूप में नियुक्त किया गया. आईजीपी मुनीर खान ने कहा कि तौसीफ के आतंकियों के साथ लिंक मिले हैं, इसलिए पूछताछ की जा रही है। खान ने कहा कि तौसीफ बातचीत में सहयोग कर रहा है और कई अहम जानकारियां भी दी है।
सात महीने पहले बना था एमएलए का ड्राइवर
तौसीफ जम्मू-कश्मीर पुलिस के सिक्युरिटी विंग में था। सात महीने पहले ही उसे पीडीपी एमएलए अजाज अहमद मीर के ड्राइवर के तौर पर तैनात किया गया था। आईजीपी (कश्मीर रेंज) मुनीर अहमद खान ने कहा, “तौसीफ पर आतंकियों से मिले होने का शक है, उससे पूछताछ जारी है।”
अमरनाथ हमले की जांच के लिए SIT बनी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अमरनाथ यात्रियों पर हमले की घटना की जांच के लिए 6 मेंबर्स वाली स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) बनाई है। आईजीपी खान ने बताया कि एसआईटी हमले की घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच करेगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।